iPhone 11 Price: सिर्फ ₹26000 में मिल रहा, खरीदने के लिए लगी होड़, फीचर्स जान निकल आएगा पसीना

iPhone 11 Price In India: Apple iPhone खरीदना हर किसी का सपना होता है.;

Update: 2022-11-10 06:09 GMT

iPhone 11 Price

iPhone 11 Price: Apple iPhone खरीदना हर किसी का सपना होता है. इसे VIP फ़ोन कहा जाता है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर VIP लोग करते है. आज हम आपको iPhone 11 के बारे में बताने जा रहे है. यदि आप iPhone 11 खरीदने का विचार बना रहे है. तो आपको बता दे की इस फ़ोन में जबरदस्त ऑफर्स (iPhone 11 Offers) मिल रहे है. इन दिनों iPhone 11 की कीमत पर तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है.  iPhone 11 128 जीबी स्टोरेज के साथ आपको 25,490 रुपये में मिल जायेगा. इस फ़ोन को आप  ई-कॉमर्स वेबसाइट (iPhone 11 Flipkart) पर खरीदा जा सकता है. 

iPhone 11 Discount

iPhone 11 Price की बात करे तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये है. इसे 12 फीसद डिस्काउंट के साथ 42,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यदि आपके पास कोई पुराना फोन है उसे एक्सचेंज कर आप 17,500 रुपये तक की छूट पा सकते है. कुल मिलाकर ये फ़ोन आप मात्र  25,490 रुपये में पा सकते है. 

iPhone 11 Price 

बैंक ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा AXIS Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा. साथ ही 3,681 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई पर भी फोन को खरीद सकते हैं. देखा जाए तो यह किसी शानदार डील से कम नहीं है।

iphone 11 features and specifications

iPhone 11 Price इस फोन में A13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम दी गई है। साथ ही IP68 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट रेटिंग दी गई है। iPhone 11 में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है। फोन में 12 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस को व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन, रेड, पर्पल और येलो कलर में खरीदा जा सकेगा।

Tags:    

Similar News