मार्केट में ग़दर मचाने Infinix लॉन्च करेगी 108MP ट्रिपल कैमरे वाला 5G स्मार्टफ़ोन
Infinix Note 12 5G series launch date, features in hindi: भारत में कम समय में ज्यादा पॉपुलर होने वाला स्मार्ट फ़ोन ब्रांड है।
Infinix Note 12 5G series launch date, features in hindi: Infinix भारत में कम समय में ज्यादा पॉपुलर होने वाला स्मार्ट फ़ोन ब्रांड है। Infinix स्मार्ट फ़ोन समय समय पर शानदार स्मार्ट फ़ोनस लॉन्च करता रहता है और इन्हे अपग्रेड करता है। इसी बीच खबर यह आ रही है कि Infinix जल्द ही भारत में 1080 megapixel कैमरा के साथ एक 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है।
Infinix Note 12 5G series launch date:
बता दें कि Infinix के 4 स्मार्ट फ़ोन Note 12 के रेंज में हैं जो Note 12, Note 12 G96, Note 12i और Note 12 VIP हैं। लेकिन कोई भी 5G को सपोर्ट नहीं करते हैं। लेकिन जल्द ही कंपनी Note 12 की 5G सपोर्ट करने वाली सीरीज लॉन्च करने वाली है।
Infinix Note 12 5G सीरीज के लॉन्च होने की खबर ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आई है। जिसने Infinix Note 12 5G series के लिए एक प्रोमो पेज अपनी वेबसाइट के लिए लॉन्च किया है। Infinix Note 12 5G series के लॉन्च डेट की बात की जाये तो इसकी जानकारी अभी तक कंपनी और फ्लिपकार्ट ने किसी को नहीं दिया है। एक बार डेट कन्फर्म हो जाये तो इसकी जानकारी हम आपके साथ साझा करेंगे।
Infinix Note 12 5G series features:
Infinix Note 12 5G series फ़ोन 108MP triple camera, AMOLED screen, और USB-C port के साथ आने वाले हैं। बता दें कि न तो फ्लिपकार्ट ने इस स्मार्टफोन के नाम की घोषणा की है और न ही नोट 12 5जी लाइनअप में शामिल किए जाने वाले स्मार्टफोन की संख्या की। हालांकि, आने वाले दिनों में लाइनअप के बारे में और सुनने की उम्मीद है।
Infinix Note 12 5G Expected Price:
Infinix Note 12 5G सीरीज के स्मार्ट फ़ोन की कीमतों का अभी खुलासा नहीं किया गया है। अप्रैल 2022 में लॉन्च हुआ Infinix Note 12 इस समय 17999 में मिल रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Infinix Note 12 5G सीरीज के स्मार्ट फ़ोन इससे अधिक रेंग में आएंगे क्यूंकि यह 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले है।