इंफीनिक्स लांच करेगा 200 मेगापिक्सल कैमेरा और 180 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन

Infinix Zero Ultra Specifications : इंफीनिक्स अपने दो स्मार्टफोन्स को जल्द ही मार्केट से रूबरू करवाने वाली है। जिसमें Infinix Zero Ultra प्रमुख होगा।

Update: 2022-12-11 09:52 GMT

Infinix Zero Ultra Specifications : Infinix कम्पनी जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को लांच करने वाली है। जिसमें Infinix Zero 20 और Zero Ultra दो प्रमुख स्मार्टफोन है। Infinix Zero 20 के बारे में हम आपको पूर्व में ही बता चुके हैं। इसलिए इस लेख हम आपको Infinix Zero Ultra की जानकारी देने जा रहें हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 20 दिसंबर तक लांच किये जा सकते हैं।  

Infinix Zero Ultra Specifications

  • Infinix Zero Ultra Display : 6.8-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट 360Hz देखने को मिल सकता है। 
  • Infinix Zero Ultra Chipset : इस डिवाइस में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 SOC प्रोसेसर दिया जा सकता है। 
  • Infinix Zero Ultra Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जाएगी।
  • Infinix Zero Ultra Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 200 एमपी सैमसंग एचपी1 प्राइमरी कैमरा जो ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ है. इसके साथ 13 एमपी अल्ट्रावाइड यूनिट और 2 एमपी डेप्थ सेंसर 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमेरा सेटअप मिलने वाला है। 
  • Infinix Zero Ultra Battery : स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mah की बैटरी होगी जिसे चार्ज करने के लिए 180 वाट का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा। 
  • Infinix Zero Ultra Price : कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड लॉन्चिंग प्राइज 42,490 रूपए हो सकती है। 
  • Infinix Zero Ultra Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 20 दिसंबर को लांच होगा। 
Tags:    

Similar News