Infinix Hot 20 Play 5G स्मार्टफोन सस्ते में मिल जायेगा सबकुछ

Infinix Hot 20 Play 5G Specifications : Infinix Hot 20 Play 5G सीरीज जल्द ही लांच होने वाली है।;

Update: 2022-11-20 06:48 GMT

Infinix Hot 20 Play Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी इनफिनिक्स जल्द ही अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को लांच करने वाली है, infinix कम कीमत में गजब के फीचर्स वाले स्मार्टफोन लांच करके मार्केट में अपनी अलग पहचान बना चुका है।  ऐसे में बजट स्मार्टफोन में जब भी Infinix अपने स्मार्टफोन को लांच करता है, तो लोगों का ध्यान उसपर जरूर जाता है। कम्पनी जल्द ही अपनी Infinix Hot 20 5g सीरीज में कुछ नए स्मार्टफोन को लांच करने वाली है।  जिसमें Hot 20 Play प्रमुख होने वाला है आज हम आपको इस स्मार्टफोन के Features, Specifications, Price के साथ ही Launch Date से रूबरू करवाने वाले हैं। 

Infinix Hot 20 Play Specifications 

  • Infinix Hot 20 Play Display : 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz का होने वाला है।
  • Infinix Hot 20 Play Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो g37 चिपसेट दिया जाने वाला है। 
  • Infinix Hot 20 Play OS : एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित XOS 10.6 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स मिलने वाला है।  
  • Infinix Hot 20 Play Ram And Storage : 4 जीबी की रैम के साथ ही 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। 
  • Infinix Hot 20 Play Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50mp+2mp का डुअल कैमेरा सेटअप मिल सकता है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा होगा।  
  • Infinix Hot 20 Play Battery : 5000 mah की बैटरी होगी जो की USB Port C के साथ फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।  
  • Infinix Hot 20 Play Launch Date : 30 नवम्बर 2022 को लांच हो सकता है।  
  • Infinix Hot 20 Play Price : इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत 17,790 रूपए हो सकती है।  
Tags:    

Similar News