Independence Day Jio Recharge Offer: 2024 में जियो के करोड़ो ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस ऑफर, मिलेगा 1000 का डिस्काउंट...फटाफट उठाएं फायदा...
Jio freedom offer 2024, Jio freedom offer price: जियो (Jio) की तरफ से ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है.;
Independence day jio recharge offer validity, Independence day jio recharge offer code, Jio recharge plan 2024, Jio independence Day offer 2024 validity, Jio freedom offer 2024, Jio Fiber independence day Offer 2024, Jio recharge plan 2024: list, Jio 2999 plan details 2024: जियो (Jio) की तरफ से ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधाएं दी जा रही है. जियो के तरफ से हाल ही में ग्राहकों के लिए तरफ से फ्रीडम ऑफर (Jio Freedom offer 2024) का ऐलान किया गया है। यह ऑफर सिर्फ एयरफाइबर यूजर्स (independence day jio recharge offer) के लिए है। इस ऑफर में यूजर्स को सीधे 30 फीसद तक की छूट दी जा रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूजर्स के लिए 15 अगस्त 2024 तक यह ऑफर्स जारी रहेगा।
क्या होगा फायदा? Jio freedom offer 2024, Jio freedom offer price, Jio freedom offer validity, Jio freedom offer code
जियो एयरफाइबर लगवाने पर 30 फीसद डिस्काउंट यूजर्स को 1000 रुपये इंस्टॉलेशन फीस देनी होती है, जिसे हटा दिया गया है। ऐसे में आप 3,121 रुपये में आने वाले जियो एयरफाइबर प्लान को 2,121 रुपये में हासिल कर पाएंगे।
ये करना होगा? Jio freedom offer last date, Jio fiber freedom offer, Jio recharge plan 2024, Jio recharge plan 2024 list
जियो एयरफाइबर कनेक्शन के लिए आपको रिलायंज जियो वेबसाइट पर विजट करना होगा और आपको आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 60008-60008 पर कॉल करना होगा।
कौन लोग उठा पाएंगे फायदा?
- सभी नई बुकिंग करने वाले यूजर्स और 15 अगस्त तक मौजूदा बुकिंग करके इस ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे।
- यह ऑफर सभी प्लान ड्यूरेशन जैसे 3 माह, 6 माह और 12 माह के रिचार्ज पर लागू होगा।
- इस प्लान में जियो एयरफाइबर 5G और जियो एयरफाइबर प्लान यूजर्स को शामिल किया गया है।
- इस प्लान में यूजर्स को 30mbps और 100mbps स्पीड पर एक माह के लिए 1000GB डेटा दिया जाता है।
- साथ ही 800 से ज्यादा टीवी चैनल का एक्सेस दिया जाता है।
- इसके अलावा 15 से ज्यादा ओटीटी चैनल का लुत्फ उठाया जा सकता है, जिसमें नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5 जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं।