अगर देते है Toll Tax तो न करे इस खबर को इग्नोर, नहीं तो होगा सिर्फ पछतावा, जल्दी पढ़े
अगर देते है Toll Tax तो न करे इस खबर को इग्नोर, नहीं तो होगा सिर्फ पछतावा! If you pay Toll Tax then do not ignore this news, otherwise you will only regret it,;
राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर कोटा जिले के रामगंजमंडी के सलावदखुर्द के पास नया टोल प्लाजा शुरू हो गया है. अगर आप भी इस टोल प्लाजा से निकलने वाले है तो पहले ये खबर पढ़ ले. जानकारी के मुताबिक इस टोल प्लाजा (Toll Tax) पर हल्के वाहनों से 110 रुपए का टोल टैक्स निर्धारित किया गया है.
अगर आप झालावाड़, झालरापाटन, अकलेरा व मध्यप्रदेश तक आने-जाने का सफर करते है आपको भारी टोल टैक्स देना होगा. हालांकि अभी भी इस एनएच 52 में कार्य शुरू है. बताया जाता है की आगे माह तक पूरा काम होने की संभावना है. इस राजमार्ग पर परिवहन शुरू से जयपुर से जबलपुर तक की यात्रियों को फायदा मिलने लगा है. हालांकि सुगम सफर के लिए कोटा से झालावाड़ जाने पर दो जगह टोल देना पड़ रहा है. वही एनएच 52 पर कोटा से झालावाड़ होकर अकलेरा के आगे मध्यप्रदेश की ओर से जाता है. इस राजमार्ग पर अब तीन जगह टोल देना होगा.
समझे गणित
- मण्डाना टोल : कार पर एक तरफ 55 रुपए तथा चौबीस घण्टे में वापस आने पर 85 रुपए का टोल देय है।
- सलावदखुर्द के पास टोल : कार का एक तरफ पर 110 रुपए तथा चौबीस घंटे में वापस आने पर 165 रुपए टोल देय ।
- अकलेरा के पास टोल : हल्के वाहन पर एक तरफ का 55 रुपए तथा चौबीस घण्टे पर वापस आने-जाने पर 80 रुपए टोल देय।