आपके पास अगर Xiaomi, Vivo, Oppo मोबाइल है तो पढ़ ले ये खबर...

आपके पास अगर Xiaomi, Vivo, Oppo मोबाइल है तो पढ़ ले ये खबर...भारत 97 फीसदी लोग ने कहा वो अब Xiaomi, Vivo, Oppo, We Chat, Tiktok का बहिष्कार;

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

आपके पास अगर Xiaomi, Vivo, Oppo मोबाइल है तो पढ़ ले ये खबर...

भारत 97 फीसदी लोग ने कहा वो अब Xiaomi, Vivo, Oppo, We Chat, Tiktok का बहिष्कार करेंगे। आहार आपके पास भी चीन का मोबाइल है तो आप भी उसका बहिष्कार कर भारतीय होने का दावा पेश करे. एक सर्वे के अनुसार वहीं 87 फीसदी भारतीयों का कहना है कि वे हालिया भारत चीन विवाद ( India-China Dispute ) के बाद अगले एक साल तक चीनी उत्पादों का बहिष्कार ( Chinese Products Boycott ) करने को तैयार हैं, जबकि 78 फीसदी नागरिक सरकार द्वारा चीनी आयात पर 200 फीसदी शुल्क लगाने का समर्थन करते हैं। करीब 90 फीसदी भारतीयों का कहना है कि चीन में उत्पादित सभी उत्पादों को अनिवार्य रूप से बीआईएस, सीआरएस, सीडीएससीओ, एफएसएसएआई या प्रासंगिक इंडियन स्टैंडर्ड प्रमाणीकरण के साथ भारत में बेचा जाना चाहिए।

Jio/Airtel/Vodafone : 730GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल, तुरंत पढ़िए

Jio/Airtel/Vodafone के ये प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जो बार-बार रिचार्ज की टेंशन नहीं चाहते। आपको बता दे कि कम्पनी अब अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर लेकर आ रही है. कुछ लोगो का माने तो उन्हें रोज-रोज रिचार्ज कराना पसंद नहीं है. ऐसे ही ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर आ रहे है..
एयरटेल एयटेल ने हाल ही में एक नया सालाना प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। नए प्रीपेड प्लान का दाम 2,498 रुपये है। 1 साल की वैलिडिटी वाले इस पैक में 2 जीबी डेटा हरदिन, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है। यानी एयरटेल के इस प्लान में कुल 730 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

23 जून से iPhone समेत इन फोन में मिलेगी भारी छूट, पढ़िए पूरी खबर

इसके अलावा, एयरटेल के इस प्लान में ZEE5 प्रीमियम, एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। एयरटेल का प्लान जियो के प्रीपेड प्लान की तुलना में थोड़ा सा महंगा है लेकिन इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग है।
रिलायंस जियो रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान की लिस्ट में दो नए प्लान जोड़े हैं। इनकी कीमत 2,399 रुपये और 2,599 रुपये है। 2,399 रुपये वाले प्लान में कंपनी 2 जीबी हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा के अलावा जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12 हजार मिनट्स ऑफर करती है। इसके अलावा 100 मुफ्त एसएमएस की सुविधा और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है। 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है। यानी इस प्लान में कुल 730 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है।

Motorola One Fusion+ पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च: कीमत और फीचर्स

वोडाफोन वोडाफोन ने अभी किसी नए प्लान का ऐलान नहीं किया है लेकिन पहले से मौजूद प्रीपेड प्लान की कीमत 2,399 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इस पैक में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल व 100 एसएमएस हर दिन मिलता है। 2,399 रुपये प्रीपेड प्लान में 499 रुपये के वोडाफोन प्ले और 999 रुपये के ZEE5 स्ट्रीमिंग ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:  FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram  

Similar News