जल्दी करे: 5 कैमरे और 5000mAh की बैटरी वाले दमदार फ़ोन की सेल शुरू.....

जल्दी करे: 5 कैमरे और 5000mAh की बैटरी वाले दमदार फ़ोन की सेल शुरू.....कोरोना काल में मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर लेकर;

Update: 2021-02-16 06:25 GMT

जल्दी करे: 5 कैमरे और 5000mAh की बैटरी वाले दमदार फ़ोन की सेल शुरू.....

कोरोना काल में मोबाइल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दमदार ऑफर लेकर आती रहती है. आपको बता दे कि इस फ़ोन की कीमत 8,999 रुपये है जिसमे 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज है. हॉट 9 प्रो में 5000mAh की बैटरी दी गई है,

Realme 6, कीमत लगभगग 16,000 के करीब, भारत में हो रहा लांच, पढ़िए जरूरी खबर

नए फोन Infinix Hot 9 में पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है. इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजोलूशन 1600 x 720 पिक्सल है. कंपनी का ये सस्ता फोन मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है.

Airtel ने लांच किया सबसे धांसू फ़ोन, हर महीने 56GB डेटा, पढ़ ले जरूरी खबर कही न हो जाए देर…

Infinix Hot 9 में 5000mAh की बैटरी पावर के लिए इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10W के चार्जर के साथ आती है. फोन की बैटरी आराम से एक से ज़्यादा दिन तक चल सकती है.

7000mAh बैटरी का दमदार Samsung स्मार्टफोन, पढ़िए नहीं होगी देरी..

रूपे डेबिट कार्ड (Rupay credit card) के तहत फोन पर पहले प्रीपेड ट्रांसैक्शन पर फ्लैट 30 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा UPI ट्रांसैक्शन के ज़रिए 7,500 रुपये के सामान खरीदने पर 75 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Jio Offer : 740GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और मुफ्त ऑफर्स, जल्दी पढ़िए नहीं रह जाएंगे…

[signoff]

Similar News