How To Get Rid Of Spam Calls: स्पैम कॉल से छुटकारा कैसे पाएं? आओ इंतजाम बताएं

How to get rid of spam calls: Google ने Spam Calls की छुटाकरा दिलाने का बंदोबस्त कर दिया है;

Update: 2023-04-13 10:21 GMT

How To Stop Spam Calls:  चाहे Android यूजर हो या फिर  iOS हर तरह के मोबाइल यूजर एक समस्या से परेशान हैं, जिसे कहते हैं Spam Call. आप कितना ही DND एक्टिवेट कर लीजिये, कितने ही नंबर ब्लॉक कर दीजिये लेकिन स्पैम कॉल का आना कभी रुकता नहीं है. इसी चक्कर में लोगों का बैंक बैलेंस खाली हो रहा है. 

लेकिन Google Spam Calls को ठिकाने लगाने के लिए बंदोबस्त कर रहा है. Google के फोन ऐप के प्रोडक्ट मैनेजर (Phone App Product Manager) Jonathan Eccles ने ट्वीट करते हुए लिखा है 

"Stay tuned this year." 

अब इस छोटी सी लाइन में पूरा प्लान छिपा हुआ है. दरअसल जॉनाथन Made By Google नाम के एक पॉडकास्ट में AI को फोन में इस्तेमाल करने की बात कह रहे थे. उन्हें मुताबिक Google ऐसी तैयारी कर रहा है जिसके शुरू होने के बाद किसी को भी Spam Calls का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने ने कहा आपको सिर्फ वही लोग फोन लगा सकेंगे जो जरूरी हो या आपके चेहरे में मुस्कान दे 

Spam Call को कैसे रोकेगा Google 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Google LaMDA यानी The Large Language Model को फोन के अप्लीकेशन में इनबिल्ड करने वाला है. मतलब कॉल स्पैम है या नहीं इसका पता लगाने के लिए AI काम करेगा। 

जॉनाथन  ने कहा है कि- "कंपनी मल्टीस्टेप और मल्टीटर्न वाली बातचीत के मॉडल पर काम कर रही है. ये तरीका इनकमिंग कॉल के लिए एक सेफ और मददगार दरवाजे की परत तैयार करेगा." 

Google का मानना है कि Artificial Inteligence आपको स्पैम फ्री वाले भविष्य की तरफ ले जाएगा, हो सकता है कि गूगल इस सर्विस को नए साल यानी 2024 के पहले दिन शुरू कर दे 

Tags:    

Similar News