नार्मल टीवी को स्मार्ट टीवी कैसे बनाए, जानें 5 आसान तरीके

How to Convert Normal TV Into Smart TV: अगर आपको एंड्राइड टीवी की ज़रूरत महसूस हो रही है, तो इसका मतलब ये नहीं के आप नया TV खरीद लें;

Update: 2021-12-22 08:31 GMT

How to Convert Normal TV Into Smart TV: आज के जमाने में स्मार्ट एंड्राइड टीवी का चलन बढ़ गया है, कह लीजिये की अब एंड्राइड टीवी होना ज़रूरी भी हो गया है. अगर आपके पास पुराना नॉर्मल एलसीडी या LED टीवी है तो आप उसे बड़े आराम से स्मार्ट टीवी में कन्वर्ट कर सकते हैं। ज़रूरी नहीं है कि आपको इसके लिए नया TV ही खरीदना पड़े. तो बिना किसी बकैती के आज अपन आपको 5 ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपना नार्मल टीवी स्मार्ट बना सकते हैं। 

Convert Normal TV Into Smart TV 

डिजिटल मीडिया प्लेयर (Digital Media Player) 

आप डिजिटल मीडिआ प्लेयर की मदद से अपने डिब्बा टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं। इस डोंगल का इस्तेमाल करने के बाद आपको नया एंड्राइड टीवी लेने की ज़रूरत नहीं होगी। यह दिखने में किसी पेन ड्राइव के जैसा होता है जिसमे HDMI पोर्ट होते हैं,  इसके लिए आपके पास ऐसा टीवी होना चाहिए जिसमे यह डिवाइस कनेक्ट हो जाए। 

HDMI केबल 

HDMI केबल की आप अपने टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं, इसके लिए आप अपने HDMI को लैपटॉप से कनेक्ट कर लीजिये और टीवी को किसी कम्प्यूटर मॉनिटर की तरह इस्तेमाल करिये। जो चीज़ लैपटॉप में चलेगी वो टीवी में भी चलेगा। 

Android TV Box 

ये सबसे मस्त ऑप्शन है, आपको बस टीवी वाले की दुकान में जाकर बोलना है भैया Android TV Box देदो, इसको टीवी से जोड़ने के बाद आपका पुराना टीवी टकाटक एंड्राइड टीवी बन जाएगा जिसमे फिर गूगल सहित कई चीज़ें जैसे यूट्यूब चलेगा। ऐप भी इंसटाल हो जाएंगे। 

Airtel TV और Jio-Fi 

Airtel TV और Jio-Fi ने भी अपना सेटअप बॉक्स लांच किया है जिसमे आप कई OTT के अप्लीकेशन फ्री में देख सकते हैं और आपको अनलिमिटेड इंटरनेट भी मिलता है। नॉर्मल टीवी में जैसे टाटा स्काई, और डिश टीवी लगती है वैसे इसका सेटअप भी हो जाता है। 

Play Station और X-box 

 Play Station और X-box से भी आप अपने टीवी को एक गेमिंग कंसोल और स्मार्ट टीवी बना सकते हैं, ये दोनों गेमिंग सेटअप पूरी दुनिया में पॉपुलर हैं। लेकिन यह काफी महंगे आते हैं इतने में आप नया और बड़ा टीवी खरीद सकते हैं। हां अगर आपको बड़े गेम्स खेलने है तो फिर ठीक है। 

Tags:    

Similar News