iPhone यूजर भी इस्तेमाल कर सकेंगे 5G, ऐसे करें एक्टिवेट

How To Activate 5G In Iphone : अपडेट के बाद से आईफोन यूजर भी अब 5जी सर्विस का आनंद उठा पाएंगे।

Update: 2022-12-14 13:14 GMT

How To Activate 5G In IPhone : अगर आप आईफोन यूजर हैं और आपके शहर में 5जी नेटवर्क उपलब्ध है, फिर भी आप उसका लाभ नहीं उठा पा रहें हैं। तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अब iPhone निर्माता कम्पनी Apple ने अपने आईफोन्स के लिए 5G नेटवर्क (5G Network) का सपोर्ट जारी कर दिया है। जिसके बाद से अब आईफोन यूजर्स भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। जहां 5जी सर्विस (5G Service) की कवरेज उपलब्ध है। आइये जानते हैं आप इस सर्विस को अपने आईफोन में कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं (How To Activate 5G In iPhone)। 

iPhone Me 5G Kaise Activate Karen?

अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं और आपके शहर में 5G की कवरेज उपलब्ध होगी तो ही आप इस सर्विस के लिए सेटिंग का इस्तेमाल कर पाएंगे। आईफोन में 5G एक्टिवेट करने के लिए के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें-

1. सबसे पहले सेटिंग में जाएँ। 

2. उसके बाद जनरल सेटिंग के ऑप्शन को क्लिक करें।  

3. सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें। 

4. टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छी तरह से देखें। 

5. उसके बाद अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लें। 

6 . इस प्रोसेस के बाद आपके आईफोन में 5जी का आइकन दिखने लगेगा जिसका मतलब है की आपका आईफोन 5 जी सर्विस के इस्तेमाल के लिए तैयार है। 

Which Iphone Support 5g

iPhone 14 Pro Plus, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus, iPhone 14, iPhone 13 Pro Max, iPhone 13 Pro, iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 Pro, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone SE (2022), 

Tags:    

Similar News