How To Activate 5G In Jio: स्मार्टफोन मे JIO 5G कैसे एक्टिवेट करे ?
How To Activate 5G In My Jio App: Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio ने अपनी 5जी सर्विस (5G Services Jio) भारत में शुरू हुए कई महीने बीत गए है.
JIO 5G Network Kaise Activate Kare: Mukesh Ambani की कंपनी Reliance Jio ने अपनी 5जी सर्विस (5G Services Jio) भारत में शुरू हुए कई महीने बीत गए है. देश के हर कोने में धीरे-धीरे कंपनी अपनी सर्विस पंहुचा रही है. दिसम्बर 2023 के लास्ट तक देश के हर राज्यों में 5G सर्विस पहुंच जाएगी. आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है की JIO 5G Kaise Activate Kare...
How To Activate 5G On Jio, Activate 5G In Jio, How To Enable 5G In Jio Sim
अगर आपके शहर में अब Jio 5G उपलब्ध है और आप इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे अपने फोन में एक्टिवेट करना होगा। इसके लिए आपका फोन 5G सपोर्टेड होना जरूरी है। चलिए जानते हैं कि आप Jio 5G को अपने फोन में कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
Phone Me Jio 5G Network Kaise Activate Kare, How To Enable 5G In Jio, How To Enable 5G In Jio Sim
- एक बार जब आपके एरिया में 5G रोल आउट हो जाएगा तो आपको अपने स्मार्टफोन पर कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने पर 5G नेटवर्क यूज करने का मौका मिलेगा।
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ‘सेटिंग’ ऐप खोलें।
- इसके बाद, ‘मोबाइल नेटवर्क’ की सेटिंग को चुनें।
- सिम को सिलेक्ट करें जिसमें आप 5G ऑन करना चाहते हैं।
- यहां से ‘Preferred network type’ ऑप्शन को चुनें।
- इसके बाद बस टैप करें और 5G नेटवर्क टाइप चुनें।
- यदि 5G आपके क्षेत्र में शुरू हो गया है, तो ऐसा करने से आपको अगले कुछ मिनटों में स्टेटस बार पर 5G साइन मिलने लगेगा। हमने एयरटेल 5G सर्विस की भी स्टोरी की है जिसे यहां से देख सकते हैं।