Honor 70 5G Launch: इस स्मार्टफोन के सामने Samsung और Apple के प्रीमियम मोबाइल भी हैं फेल

Honor 70 5G Price In India: स्मार्टफोन ब्रांड Honor ने अपना नया 5G मोबाइल लॉन्च किया है। जिसका नाम है Honor 70 5G

Update: 2022-08-26 10:19 GMT

Honor 70 5G Specifications: स्मार्टफोन कंपनी Honor ने अपना नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नाम है Honor 70 5G. इस स्मार्टफोन का कैमरा इतना तगड़ा है कि इसके सामने Samsung S व Note Series और Apple के महंगे प्रीमियम मोबाइल कुछ भी नहीं हैं. फोन में काफी कमाल के फीचर्स हैं और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Honor 70 5G लाजवाब है. 

Honor 70 5G Specifications In Hindi: 

Honor 70 5G Display:  6.67-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल का फुल एचडी+ रेसोल्यूशन, 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो और 120Hz का रिफ्रेश रेट

Honor 70 5G Processor:  ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC प्रोसेसर पर काम करता है

Honor 70 5G Storage: इस फोन में सिर्फ 8  GB RAM और 128 GB ROM का ऑप्शन मिलता है 

Honor 70 5G Battery: ये फोन 4800mAh की बैटरी और 66W के सुपरचार्ज चार्जर के साथ आता है और चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.

Honor 70 5G Features:

फोन में ऐम्बीएन्ट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, क्रिस्टल सिल्वर, एमरल्ड ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक, तीन रंगो का कलर ऑप्शन मिलता है 

Honor 70 5G Camera: 

Honor 70 5G Main Camera:  Honor 70 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 54MP का Sony IMX800 प्राइमेरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. Honor 70 5G का प्राइमेरी रीयर कैमरा 4K रेसोल्यूशन वीडियो रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक इमेज सपोर्ट (EIS) के साथ मिलता है. 

Honor 70 5G Front Camera: Honor 70 5G का फ्रंट कैमरा 32MP से लैस है 

Honor 70 5G Price:

इस फोन की कीमत सिर्फ 45,300 रुपए है. 

Tags:    

Similar News