SBI ग्राहकों के लिए शानदार खबर, जल्दी से कर ले ये काम, टैक्स में मिलेगी भारी छूट

यदि आपका SBI में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. सिर्फ एक काम करके आपको टैक्स में भारी छूट मिल सकती है.;

Update: 2022-03-06 12:19 GMT

SBI PPF Account: भरोसे के साथ पैसा लगाने के लिए एसबीआई (SBI) से बढ़कर और कोई माध्यम हो नहीं सकता है। या यूं कहें कि एसबीआई विश्वास का दूसरा पर्याय माना जाता है। अपका लगाया पैसा शर्त के अनुसार लाभ देता है ते वहीं सुरक्षित रहता है। आज हम एसबीआई के एक ऐसी योजना में पैसा लगाने के लिए बताने जा रहे हैं जिसके लिए अगर यह कहा जाय कि इसमें लाभ ही लाभ है तो कोई अतिशियोक्ति नही है। हम बात कर रहे हैं पीपीएफ खाता खोलने के सम्बंध में। जिसमें सर्वाधिक ब्याज के साथ ही इनकम टैक्स में छूट मिलता है। वहीं इस खाते में लगाये गये पैसे में मिलने वाले ब्याज की रकम में कोई टैक्स नहीं लगता है।

क्या है PPF Account

SBI द्वारा संचालित की जा रही पीपीएफ में खाता खोलना सबसे बेहतर विकल्प है। पीपीएफ खाते (PPF Account) में जमा किये गये 150000 रूपये पर आयकर की धारा 80सी के तहत के टैक्स (Tax)में छूट मिलती है। वहीं इसमें 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाता है। पीपीएफ में निवेश करने पर कंपाउंड पावर का फायदा मिलता है।

ऐसे खोलें खाता

  • पीपीएफ खाता खोलना बहुत ही सरल है। इसके लिए हम आनलाइन माध्यम का भी उपयोग कर सकते हैं। वहीं खाता खोलने के लिए नामंकन   फार्म, पासर्पोट फोटो, पैनकार्ड की प्रति, आईडी प्रमाण तथा निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। यह खाता केवाईसी के मापदंडो के   अनुरूप खोला जाता है।
  • आनलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले एसबीआई की नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाकर लाग इन करें।
  • इसके बाद न्यू पीपीएफ अकांडंट के विकल्प को चुनते हुए उसमें क्लिक करें।
  • जैसे ही आवेदन खुल जायेगा उसमें जरूरी जानकारी जैसे पैन, नाम आदि भरें।
  • इसके बाद बैंक शाखा का कोड डाले और नामांकित विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
  • इतना करने के बाद आपको एक ओटीपी मिलेगी। जिसे दर्ज करें।
  • बताया गया है कि इस प्रक्रिया के बाद 30 दिन के भीतर अपने दस्तावेज के साथ बैंंक जायें।

Tags:    

Similar News