GPS Tracking Bags: घर बैठे बच्चों पर नजर रख सकेंगे, जीपीएस वाले स्मार्ट स्कूल बैग्स ने मिटाई पैरेंट्स की चिंता
Smart School Bags: स्मार्ट स्कूल बैग्स की मदद से पैरेंट्स बच्चों के पल-पल के मूवमेंट को ट्रैक कर सकते हैं।;
Mobiles banned in Punjab schools: पंजाब में बच्चों के खिलाफ क्राइम ग्राफ काफी तेजी के साथ बढ़ा है। घर में जब बच्चे पैरेंट्स के सामने होते हैं, तो बच्चों को देख वे निंश्चिंत रहते हैं। स्कूल भेजने के बाद पैरेंट्स हर पल चिंता में डूबे रहते हैं। जब तब बच्चे स्कूल से स्टडी करने के बाद अपने घर नहीं आ जाते तब तक पैरेंट्स चिंतित रहते हैं। पैरेंट्स की इसी परेशानी का हल जीपीएस ट्रैकर डिवाइस से लैस स्मार्ट स्कूल बैग्स (Smart school bag) के रूप में सामने आया है। इस स्मार्ट स्कूल बैग्स की मदद से पैरेंट्स बच्चों के पल-पल के मूवमेंट को ट्रैक कर सकते हैं। बताया गया है कि एक बार चार्ज करने के बाद 12 से 15 घंटे तक डिवाइस काम करता है। इसके लिए अलग से किसी चार्जर भी जरूरत नहीं है। बैग में लगी चार्जिंग केवल सामान्य सॉकेट में लगा कर सिर्फ आधे घंटे में इसे चार्ज किया जा सकता है।
लाइव लोकेशन का चल सकेगा पता
स्मार्ट पोजिशनिंग फंक्शन की मदद से पैरेंट्स बच्चों की रियल टाइम लोकेशन पर नजर रख रहे हैं। बैग को मोबाइल फोन में अपलोड ऐप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। बच्चे के सेट की गई लोकेशन से बाहर निकलने पर घर बैठे पैरेंट्स को एप के जरिए तुरंत जानकारी मिल जाएगी। बच्चे की लाइव लोकेशन भी ट्रैक होगी। बच्चे की सुरक्षा के लिए ऐप को वर्चुअल सेफ बाउंड्री बना कर सेफ जोन तैयार किया जा सकता है। गौरतलब है कि स्मार्ट स्कूल बैग 2 हजार में से 10 हजार के बीच में मिलते हैं।
90 दिन का बैकअप, स्मार्ट वॉच भी कारगर
जीपीएस डिवाइस लगे अच्छी क्वालिटी के बैग में 90 दिन का बैकअप उपलब्ध है। बच्चा जब भी सेफ जोन से बाहर जाएगा तो पैरेंट्स के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। इसके आलवा स्मार्ट वॉच में भी ट्रैकिंग डिवाइस का सिस्टम उपलब्ध है। इसमें ट्रैकिंग के अलावा पैनिक बटन से बच्चा पैरेंट्स को अलर्ट कर सकता है।