Google Pixel Smartwatch Price And Features: गूगल की स्मार्टवॉच लॉन्च होने वाली है, पहले ही फीचर्स लीक हो गए
Google Pixel Smartwatch Price And Features: ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच इसी महीने लॉन्च हो जाएगी
Google Pixel Smartwatch Price And Features: गूगल पिक्सल स्मार्ट वाच रिलीज होने वाली है. लेकिन Google Pixel Smartwatch की कीमत और फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं. स्मार्टवॉच के शौक़ीन लोगों को गूगल की स्मार्ट घडी का काफी दिनों से इंतज़ार था. ऐसा सुनने में आया है कि Google Pixel Smartwatch इसी महीने लॉन्च हो जाएगी।
गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने पहले ही इस स्मार्टवॉच के लॉन्च होने की तरह इशारा कर दिया है. इसे Google के I/O इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. गूगल का यह इवेंट 11 और 12 मई को आयोजित होने वाला है. गूगल ने अबतक अपनी पिक्सल स्मार्टवॉच की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को रिवील नहीं किया है लेकिन इंटरनेट में इसके स्पेक्स लीक हो चुके हैं.
Google Pixel Smartwatch Features
ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच का डायल सर्कुलर होगा, जिसमे हाई-क्वालिटी रबर के इस्तेमाल से इसका बैंड बनाया गया है. Google Pixel Smartwatch की बैटरी की बात करें तो इसमें 300mAh की बैटरी हो सकती है. जो सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ आती है.
Google Pixel Smartwatch Models
Google ने जानकारी दी है कि उनकी अपकमिंग स्मार्टवॉच Google Pixel Smartwatch के तीन वेरिएंट्स होंगे। GWT9R, GBZ4S और GQF4C. जिसमे V5.2 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. इसमें RWD7 का लेटेस्ट वर्जन की जगह सॉफ्टवेयर वर्जन नंबर RWD5.211104.001 मिल सकता है.
Google Pixel Smartwatch Launch Date
गूगल अपनी पिक्सल स्मार्टवॉच को 11 या 12 मई के दिन लॉन्च कर सकता है
Google Pixel Smartwatch Pirce
इसकी कीमत 20 से 30 हाज़र रुपए के बीच हो सकती है