Google Pixel Fold Price In India: गूगल का फोल्डेबल फोन पिक्सल फोल्ड के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जानें

Google Pixel Fold Specifications: गूगल पिक्सल फोल्ड दिखने में काफी अट्रैक्टिव है, इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा;

Update: 2023-05-05 11:12 GMT

Google Pixel Fold Price In India: Google ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश कर दिया है. फोन क नाम है Google Pixel Fold. गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर अपलोड किया है जिसमे फोन के डिज़ाइन को देखा जा सकता है. गूगल ने Pixel Fold Teaser को अपलोड करते हुए कहा- 'May The Fold Be With You' 

Google Pixel Fold को मार्केट में कॉम्पिटिशन देने के लिए पहले से ही Samsung Z Fold 4 मौजूद है. यह देखने वाली बात होगी कि Pixel Fold Vs Samsung Galaxy Z Fold 4 में कौन बेहतर डिवाइस है. इससे पहले Pixel Fold के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जान लेते हैं. 

Google Pixel Fold Screen: फोन की स्क्रीन 5.8 इंच की है जो खुलने पर 7.6 इंच तक बढ़ जाती है. Pixel Fold के टीजर को देखकर मालूम होता है कि इसका डिस्प्ले वर्टिकल हिंज है जो टैबलेट जैसे डिस्प्ले की तरह ओपन होता है. फोन के बंद होने पर यूजर्स को इस्तेमाल के लिए एक एक्सटरनल टचस्क्रीन मिलती है 

फ़िलहाल कंपनी ने इस फोन के बारे में ज़्यादा चीज़ें शेयर नहीं की हैं. किसी को Pixel Fold के कम्प्लीट स्पेक्स और फीचर का आईडिया नहीं है. हालांकि यह कहा जा सकता है कि इस फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. ठीक यही कैमरा सेटअप Samsung Galaxy Z Fold 4 में मिलता है. 

Google Pixel Fold Price 

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस  फोन की कीमत करीब 1.60 लाख रुपए तक हो सकती है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी जेड 4 की कीमत भी 1.5 लाख के आसपास है  

Google Pixel Fold लॉन्च Date: 10 मई को गूगल का बड़ा इवेंट होने वाला है. इसी दिन कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करेगी 

Tags:    

Similar News