Google New Update: अब लैपटॉप और PC में भी खेल सकेंगे Android Games गूगल ने दी जानकरी
Google New Update: ये खबर गेमर्स के लिए किसी खुशखबरी की तरह है अब एंड्राइड गेम्स का मजा विंडोज़ वाले कम्यूटर में मिलेगा;
Google New Update: गेमर्स के लिए गूगल ने एक खुशखबरी दी है, अब अगले साल से गूगल ऐसा अपडेट लाने जा रहा है जिसमे आप एंड्राइड गेम अपने विंडोज़ वाले लैपटॉप या कम्प्यूटर में भी खेल सकेगें। गूगल अगले साल विंडोस PC पर एंड्रॉइड गेम्स लाने की प्लानिंग कर रहा है। गूगल प्ले के गेम्स ऐप में साल 2022 से लैपटॉप या कम्प्यूटर में चलाने के लिए डोवलोप कर रहा है। यानी के एंड्रॉइड गेम्स का का मजा अब सिर्फ मोबाइल में नहीं कम्प्यूटर में भी मिलेगा।
गूगल ने डेवलप किया (How to play Android Games In PC)
Android और Google Games के गूगल प्रोडक्ट को लेकर डायरेक्टर ग्रेग हार्टरेल ने एक वेबसाइट में बताया है कि इसे गूगल की ओर से तैयार किया गया है। हार्टरेल ने कहा कि हम गेम प्लेयर्स तक उनके फेवरेट एंड्रॉयड गेम्स को पहुंचाने के लिए कोशिश कर रहे हैं । हम इसे कई और प्लेटफॉर्म पर लाने का प्लान बना रहे हैं।
डेस्कटॉप पर भी गेम खेलने को मिलेगा
गूगल के स्पीकर एलेक्स गार्सिया-कुमर्ट ने 'द वर्ज' से कहा कि गूगल ने इसे पूरी तरह खुद से डेवलप किया है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट, ब्लूस्टेक या कोई और कंपनी पार्टनर नहीं हैं। आने वाला ऐप्लीकेशन प्लेयर्स को फोन, टैबलेट और क्रोमबुक के अलावा डेस्कटॉप PC पर भी गेम खेलने में हेल्प करेगा।
गूगल द गेम अवार्ड्स के लिएख किया गया तैयार
रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल गूगल द गेम अवार्ड्स (The Game Awards) के लिए ऐप को तैयार कर रहा है, जिसे अगले साल रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि Google Android ऐप को Windows में लाने के लिए कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन Cloud से स्ट्रीमिंग के बजाय गेम लोकल तरीके से चलेंगे। यह गूगल द्वारा दिया गया एक देसी विंडोज ऐप होगा, जो विंडोज-10 और इससे ज्यादा अपडेटेड विंडोज को ही सपोर्ट करेगा। हार्टरेल ने बताया कि इसमें गेम स्ट्रीमिंग शामिल नहीं होगी।