Google Map AQI Feature: अब गूगल मैप बताएगा, आपको स्वच्छ हवा कहां मिलेगी

Google Map Clean Air Feature: गूगल मैप में आप सड़क, ट्रैफिक के साथ ये भी पता कर सकते हैं कि आपके आसपास स्वच्छ हवा कहां मिलती है;

Update: 2022-10-21 08:25 GMT

Google Map Clean Air Feature: गूगल मैप हमारे लिए एक ऐसे असिस्टेंट का काम करता है जो आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता दिखाता है, ये भी बता देता है कि फला-फला सड़क में यहां जाम लगा है. और दुकान, मकान, दफ्तर का अड्रेस तो बता दी देता है. लेकिन अब Google Map आपको ये भी बताएगा कि आपके आसपास सांस लेने लायक हवा कहां मिलेगी। 

भारत में एयर पॉल्यूशन की कोई कमी तो है नहीं इसी लिए Google Map Clean Air Feature बहुत काम आने वाला है. गूगल मैप्स में नया फीचर्स Google Maps AQI Check फीड किया गया है. जो आपको आसपास के इलाके का एयर क्वालिटी इंडेक्स बता देता है. अगर आप घर से निकलते वक़्त ये देखना चाहते हैं कि आज वायु प्रदूषण का क्या हाल है तो गूगल मैप्स AQI आपको उस इलाके के एयर क्वालिटी के बारे में खटाक से बता देगा। 

गूगल मैप्स में एयर क्वालिटी इंडेक्स कैसे एनेबल करें 

How to Enable Air Quality Index in Google Maps: 

  • अपने फोन में गूगल मैप ओपन करें 
  • अब अपनी लोकेशन सर्च करें और अब लोकेशन आइकन में जाएं 
  • जब आपकी लोकेशन सेट हो जाए तो टॉप राइट कॉर्नर के ठीक नीचे एक लेयर ऑप्शन नज़र आएगा, यहीं क्लिक कर दें 
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जैसे ट्रैफिक, बाइकिंग, 3D यहीं आपको AQI वाला ऑप्शन भी दिखाई देगा 
  • जैसे ही आप Google Map AQI में क्लिक करेंगे आपको अपनी लोकेशन की हवा के बारे में सब मालूम हो जाएगा 

काम का फ़ीचर है 

हवा का प्रदूषण सबसे खतरनाक होता है, जो आपकी हेल्थ को सीधा नुकसान पहुंचाता है. अगर आप को दिल या फेफड़ों से जुडी कोई समस्या है तो यह और भी घातक हो सकता है. इसी लिए कहीं भी जाने से पहले वहां का AQI देख लेना सही रहता है. 

Tags:    

Similar News