सावधान! इन Smartphones में नहीं चलेंगे Google के कोई भी App, लिस्ट में देखें कहीं आपका फोन भी तो नहीं...

पुराने स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करने वालों के लिए बुरी खबर है. Android Version 2.3.7 या इससे पुराने स्मार्टफोन पर Google Apps काम नहीं करेंगे.;

Update: 2021-09-28 09:58 GMT

इन Smartphones में नहीं चलेंगे Google के कोई भी App, लिस्ट में देखें कहीं आपका फोन भी तो नहीं...

Tech News: पुराने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर है. गूगल (Google) ने साफ़ कर दिया है कि पुराने Smartphones पर अब उसके कोई भी Apps काम नहीं करेंगे. Google के इस ऐलान के बाद पुराने स्मार्टफोन यूजर्स (Old Smartphone Users) के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. 

Google के अनुसार, 2010 में लॉच हुए Android Version 2.3.7 या इससे पहले के किसी भी वर्जन के स्मार्टफोन में Google के Official Application (Google Apps) काम सपोर्ट करना बंद कर देंगे. इनमें Gmail, Youtube, Google Maps, Google Duo, Google Chrome आदि एप्स शामिल हैं. 

अगर आपको गूगल के सभी एप्स का अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल करना है तो आपके पास स्मार्टफोन के एंड्राइड वर्जन को अपग्रेड करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होगा. अगर अपग्रेड (Android Upgrade) नहीं होता है तो आपको नया स्मार्टफोन खरीदना होगा. 

ऐसे स्मार्टफोन में आएगी परेशानी 

Google के अनुसार कंपनी यूजर्स की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. इसलिए पुराने एंड्राइड वर्जन के स्मार्टफोन से गूगल एप्स का सपोर्ट वापस लिया जा रहा है. 27, सितंबर से ऐसे स्मार्टफोन जिनका Android Version 2.3.7 या उससे कम है, पर यूजर्स Google के किसी भी Apps में Sign in नहीं कर पाएंगे. इनमें Gmail, Youtube, Google Maps, Google Duo, Google Chrome आदि एप्स शामिल हैं. बता दें 2.3.7 वर्जन 2010 में लांच किया गया था. यानि आप 2010 के पहले के फ़ोन में गूगल के एप्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. 

परेशानी से बचने के लिए क्या करें

Google ने 27 सितंबर 2021 से Android Version 2.3.7 या उससे पहले के वर्जन में ऑफिसियल गूगल एप्स बंद करने का ऐलान किया है. अगर आपके पास भी ऐसे स्मार्टफोन हैं तो गूगल एप्स के इस्तेमाल के लिए उसका एंड्राइड आपको अपग्रेड करना होगा. अगर किसी कारणवश एंड्राइड अपग्रेड नहीं हो रहा है तो आपके पास फोन बदलने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं होगा.

ये एप्स काम नहीं करेंगे

  • Gmail,
  • YouTube,
  • Google Maps,
  • Google Play Store,
  • Google Calendar,
  • Google Chrome,
  • YT Muzic,
  • Google Duo और गूगल के बाकी एप्स

जानिए कौन-कौन से स्मार्टफोन प्रभावित होंगे

  • Sony Xperia Advance,
  • Lenovo K800,
  • Sony Xperia Go,
  • Vodafone Smart II,
  • Samsung Galaxy S2,
  • Sony Xperia P,
  • LG Spectrum,
  • Sony Xperia S,
  • LG Prada 3.0,
  • HTC Velocity,
  • HTC Evo 4G,
  • Motorola Fire,
  • Motorola XT532


Tags:    

Similar News