Good News: अब नहीं देने होंगे Netflix-Prime-Hotstar के लिए पैसे, हुआ फ्री, जानिए कैसे?
Netflix-Prime-Hotstar समेत कई OTT प्लेटफॉर्म को अब फ्री में देखा जा सकता है.
Rewa Riyasat, नई दिल्ली: कोरोना काल के बाद कई लोगो ने थिएटर जाना छोड़ दिया. अब लोग घर में बैठकर अपने मोबाइल में सीरीज और फिल्मे देखना पसंद कर रहे है. देश के युवा से लेकर बुजुर्ग तक अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर समय बिताना पसंद कर रहे है. Netflix, Amazon Prime, Hotstar, Zee5 जैसे कई ऐप्स ने थियेटर की भीड़ को कम कर दिया है. अब लोग घर बैठे कोई फिल्म और सीरीज देख रहे है. आपको बता दे की ये ऐप्स ग्राहकों से सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे लेते है. जो महीने से लेकर साल तक चार्जेबल होता है. हमारे बीच ऐसे कई लोग है जो Netflix, Amazon Prime, Hotstar, Zee5 में मूवीज और सीरीज देखना चाहते है. लेकिन सब्सक्रिप्शन न लेने की वजह से वो इनका लुफ्त नहीं उठा पाते है. ऐसे लोगो को अब घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसा कुछ बताने जा रहे है जिसमे आप आसानी से घर बैठे मुफ्त में मूवीज या सीरीज का मजा ले सकेंगे. चलिए जानते है कैसे?
Popcorn Time- इसे आपको APK द्वारा डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना होगा। फिर आपको Popcorn Time लिखकर सर्च करना होगा। फिर यहां दी वेबसाइट पर जाकर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। यहां से आप फ्री मूवीज या सीरीज देख पाएंगे।
Torrentvilla- इसके जरिए भी आप फ्री में मूवीज देख पाएंगे। यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए है। यहां पर आप एक्शन एडवेंचर, साइंस-फाई, हॉरर, क्राइम, रोमांस, कॉमेडी, फैंटेसी, हिस्ट्री, मिस्ट्री, ड्रामा, म्यूजिकल, वॉर, कॉमिक साइंस फिक्शन जैसी सीरीज देख सकते हैं।
VideoBuddy- यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको यूट्यूब की भी वीडियोज देखने को मिल सकती हैं। यहां से आप मूवीज भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप आपको बेहद पसंद आएगी
Cyberflix TV- यह एक हाई स्पीड सर्वर ऐप है जो आपको अलग-अलग टीवी शो और फिल्में देखने को विकल्प देता है। यहां पर आपको विज्ञापन नहीं मिलते हैं जिससे आपको अनुभव दोगुना हो जाता है।
Unlock My TV- यहां पर फ्री मूवीज और वेब सीरीज देखी जा सकती हैं। यहां पर आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम की सीरीज और मूवीज मिल जाती हैं।