Good News: सिर्फ 2584 रूपए में मिल रहा iphone 12, जल्दी करे

Good News: सिर्फ 2584 रूपए में मिल रहा iphone 12, जल्दी करे! Iphone 12 is available for just Rs 2584, hurry up;

Update: 2022-04-28 19:32 GMT

 Amazon Today Deal Of The Day iphone 12 Discount: Iphone 12 is available for just Rs 2584! हर किसी का सपना होता है की वो अपने जिंदगी में एक बार जरूर Apple iphone का इस्तेमाल करे. यदि आप भी चाहते है की आपको आसानी से आईफोन मिल जाये तो हम आज आपको आसान तरीका बताने जा रहे है. हम Apple Iphone12 की बात कर रहे है. बता दे की iphone की कीमत मार्केट में 50 हजार से ऊपर तक आती है. ऐसे में इस कीमत को देख आधे लोग iphone खरीदने का सपना छोड़ देते है. बता दे की अब आपका सपना आसानी से पूरा हो सकता है क्योकि अमेज़न की डील ऑफ द डे (Amazon Today Deal Of The Day) में iPhone 12 को 2584 रूपए में खरीदने का मौका मिल रहा है. 

Amazon Deal Of The Day: iphone 12 Offers And Discounts

Iphone 12 is available for just Rs 2584! iphone 12 के 64GB स्टोरेज वैरिएंट आज अमेज़न की डील ऑफ द डे के दौरान ₹54,900 में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा iPhone 12 पर आपको 11, 400 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हालांकि, पूरा लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपके फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल लेटेस्ट होगा। इसके साथ ही आईफोन 12 को आप हर महीने ₹2,584 No Cost EMI ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Federal Bank Credit Card और Bank of Baroda के Credit Card पर ग्राहकों को 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

Good News: सिर्फ 2584 रूपए में मिल रहा iphone 12, जल्दी करे! Iphone 12 is available for just Rs 2584, hurry up

इस फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया है, जिसमें मेन कैमरे में दो कैमरे का सेटअप है जिसमें से 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP का Telephoto कैमरा दिया है. इसके अलावा 4x optical zoom range दी गयी है जिससे पिक्चर को ज़ूम कर सकते हैं। इस फोन में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, Smart HDR 3, Apple ProRAW जैसे फीचर दिये हैं। इस फोन में 12MP TrueDepth का सेल्फी कैमरा है जिसमें Night mode, 4K Dolby Vision HDR recording का फीचर है।

Tags:    

Similar News