Good News: iPhone 12 में 25000 की बंपर छूट, जल्दी करे

Good News: iPhone 12 में 25000 की बंपर छूट! 25000 bumper discount on iPhone 12;

Update: 2022-06-24 03:05 GMT

Rewa Riyasat News: इन दिनों फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भयंकर ऑफर चल रहे है. ये ऑफर सिर्फ 26 जून तक ही है. ऐसे में आप इस छूट का जल्दी से जल्दी लाभ उठा सकते है. स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी से लेकर कई बड़े चीज़ो में भयनकर ऑफर मिल रहे है. बता दे की इन दिनों iPhone 12 जो मार्केट में 70,900 हजार रुपये का मिल रहा है वो आपको मात्र iPhone 12 (128GB) 45,499 में मिल जायेगा. चलिए जानते है कैसे मिलेगा...

iPhone 12 (128GB) Offers And Discounts

iPhone 12 फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये में मिल रहा है. यानी पूरे 11,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. लेकिन कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स हैं, जिससे फोन की कीमत कम हो जाएगी.

iPhone 12 (128GB) Bank Offers

SBI credit cards से आप ये फ़ोन मात्र 57,999 रुपये  में पा सकते यह. 

iPhone 12 (128GB) Exchange Offer

साथ ही फ़ोन में 12,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 12,500 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 45,499 रुपये हो जाएगी.

Tags:    

Similar News