Good News: 1.19 लाख वाला iPhone 13 Pro मिल रहा सिर्फ 16500, बिन देर किए जल्दी से करे बुक
iPhone 13 Pro Deal: यदि आपके पास आईफोन है तो मान ले सभी का ध्यान आपकी तरफ ही रहेगा. iPhone 13 Pro की तेजी से बुकिंग की जा रही है. बता दे की बुकिंग होने का एक कारण है इस फ़ोन का बेहद सस्ता होना.;
iPhone 13 Pro Deal: यदि आपके पास आईफोन है तो मान ले सभी का ध्यान आपकी तरफ ही रहेगा. iPhone 13 Pro की तेजी से बुकिंग की जा रही है. बता दे की बुकिंग होने का एक कारण है इस फ़ोन का बेहद सस्ता होना. आईफोन काफी महंगा प्रोडक्ट है. Iphone 13 सीरीज में आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स शामिल हैं. यदि आप भी आईफोन 13 प्रो खरीदने का विचार बना रहे हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ ले.
iPhone 13 Pro की कीमत बाजार में 1.19 लाख रूपए है. लेकिन इस फ़ोन को आप 16,500 रुपये में खरीद सकते है. दरअसल Facebook Market Place पर इस फ़ोन की बिक्री हो रही है. यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट पर देखेंगे तो आपको वहीं पर Market Place मिल जाएगा, वही iPhone 13 Pro (128GB) की MRP 1,19,900 रुपये है.
यदि आपको भी ये फ़ोन चाहिए तो आप अपने हिसाब से फ़ोन खरीद सकते है. हालांकि, इन प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले किसी भी व्यक्ति को उसे अपनी ओर से पूरी तरह चेक कर लेना चाहिए ताकि किसी तरह की धोखाधड़ी की संभावना न बचे या घट जाए. कई फेक प्रोडक्ट भी यहां हो सकते हैं, जिनसे सावधान रहने की जरूरत है.