Gmail Blue Tick: अब फर्जी Email को आसानी से पहचान सकेंगे, जीमेल में भी आया ब्लू-टिक फीचर; Google ने सुरक्षा कवच बढ़ाया

Gmail Blue Tick: फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर के बाद अब गूगल भी ब्लू टिक लाने जा रहा है. Google के Gmail में Blue Tik की सर्विस शुरू कर दी गई है.;

Update: 2023-05-04 14:30 GMT

Gmail Blue Tick

Facebook, Instagram और Twitter के बाद अब Google ने भी Blue Tick सुविधा शुरू कर दी है. गूगल ने Blue Tick की सुविधा Gmail में शुरू की है. Gmail में Blue Tick आ जाने से अब लोग आसानी से असली और फर्जी Emails में अंतर कर पाएंगे. अभी तक ऐसी सुविधा नहीं होने से कई लोग फर्जी ईमेल के जरिए कई तरह से शिकार हो जाते थें. इस पर अब लगाम लग सकेगी. 

कंपनी के मुताबिक़, Gmail में ब्लू टिक लाने का मकसद यूजर्स को धोखाधड़ी से बचाना है. कम्पनी ने इसके लिए रोल आउट भी शुरू कर दिया है. जिन यूजर्स और कंपनियों ने ब्रैंड इंडिकेटर्स फॉर मैसेज आइडेंटिफ‍िकेशन (BIMI) फीचर को अपनाया हुआ है, उन्हें खुद-ब-खुद ब्लू टिक मिल जाएगा.

Gmail में किसे और कैसे मिलेगा Blue Tick 

Google ने Gmail के लिए ब्लू टिक की यह सुविधा उन यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है, जो Google Workspace, G Suite Basic आदि से जुड़े हुए हैं. इनके अलावा पर्सनल Gmail अकाउंट यूजर्स को भी यह सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है. कंपनी के मुताबिक़, प्रमुख व्यापारिक जीमेल अकाउंट होल्डर्स के लिए यह सुविधा आगामी तीन दिन में शुरू हो जाएगी.

How to Apply Blue Tick in Gmail

Gmail में Blue Tick प्राप्त करने के लिए यूजर्स को सिर्फ अपने अकाउंट को वेरिफाई करना होगा. साथ ही अपने फोन और अन्य डॉक्यूमेंट्स से खुद को वेरिफाई करना होगा.

Gmail Blue Tick के लिए कितना चार्ज लगेगा

गूगल के जीमेल में ब्लू टिक की सुविधा फेसबुक और इंस्टाग्राम की ही तरह रहेगी. लेकिन अभी तक कंपनी ने चार्ज के सम्बन्ध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. जबकि मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और ट्विटर में ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए चार्ज देना होता है.

ट्विटर पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए यूजर को 900 रुपये प्रति माह और गोल्ड टिक के लिए कंपनियों को $1000 चुकाने होते हैं. वहीं मेटा ने भी ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. जिसके तहत 11.99 डॉलर और 14.99 डॉलर के दो प्‍लान पेश किए गए हैं. इसके लिए Meta $11.99 प्रति माह कंप्यूटर पर और $14.99 प्रति माह मोबाइल पर ले रही है.

Tags:    

Similar News