सैमसंग लांच करेगा सबसे खूबसूरत डिजाइन वाला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Galaxy M54 5G Specifications : सैमसंग जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन खूबसूरत डिजाइन के साथ लांच करने वाला है।
Galaxy M54 5G Specifications And Features : हैंडसेट निर्माता कम्पनी सैमसंग जल्द ही अपना मिडरेंज में लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच करने वाली है, जिसका नाम Galaxy M54 5G होगा। पिछले ही महीने इस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था। जिसका मॉडल नंबर SM-M546B होने वाला है। जो की Galaxy M53 का नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन होगा। आइये जानते हैं Galaxy M54 5G के Features और Specifications क्या होने वाले हैं।
Samsung Galaxy M54 5G Specifications
- Samsung Galaxy M54 5G Display : 6.67-इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा जो की HD plus रेजोल्यूशन और 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है।
- Samsung Galaxy M54 5G Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जायेगा।
- Samsung Galaxy M54 5G Ram And Storage : शुरूआती वेरिएंट में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आएगा।
- Samsung Galaxy M54 5G Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमेरा, 8mp का अल्ट्रा वाइड और 5mp का मैक्रो कैमेरा मिलने वाला है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सेल का कैमेरा सेटअप होगा।
- Samsung Galaxy M54 5G Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mah की बैटरी होगी व उसे चार्ज करने के लिए 25W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है।
- Samsung Galaxy M54 5G Price : इस स्मार्टफोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 30,999 रूपए हो सकती है।
- Samsung Galaxy M54 5G Launch Date : मीडिया में उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह स्मार्टफोन 18 जनवरी 2023 तक लांच हो सकता है।