Free Recharge VI 2024: Vodafone-Idea के 25 करोड़ ग्राहकों को मिल रहा 84 दिनों वाला ₹719 रुपए का रिचार्ज? जाने पूरी सच्चाई....

Vodafone-Idea Free Recharge VI 2024: इंटरनेट की दुनिया में हर गलत चीज़ बहुत तेजी से वायरल होती है.;

Update: 2024-09-04 05:21 GMT

Rahul Gandhi Free Recharge, Free recharge Vi 299, 1000 GB free recharge Vi, Vi free recharge code, Free recharge Vi hack, Vi recharge plan, Free recharge Airtel, Vi free data code, Vi free data code without recharge: इंटरनेट की दुनिया में हर गलत चीज़ बहुत तेजी से वायरल होती है. आजकल सब के हाथ में फोन हैं, और लोग बिना कुछ सोचे-समझे किसी भी मैसेज पर यकीन कर लेते हैं और फॉरवर्ड भी कर देते हैं. इसी तरह से एक फर्जी मैसेज हज़ारों से लाखों और फिर करोड़ों तक पहुंच जाता है. इसी बीच वॉट्सऐप पर एक और फर्जी मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चले की राहुल गांधी के नाम से 84 दिनों वाला ₹719 रुपए का रिचार्ज काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल इन दिनों वाट्सएप ग्रुप में राहुल गांधी के द्वारा देश के सभी मोबाइल फ़ोन यूजर्स को ₹719 का 84 दिन वाला रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है.

वायरल मैसेज को लोग विश्वास कर सकें इसके लिए एक वेबसाइट में डिजाइन की गया यह पेज पूरी प्रक्रिया कर आप का नबर रिचार्ज करने के लिए मांगता है। नंबर सबमिट करने के बाद प्रक्रिया कर रहे युवक को वेब पेज में यह एक लिंक भेजा जाता है। भेजे गए वेब पेज पर रिचार्ज का मैसेज 10 अन्य लोगों को फारवर्ड करने का संदेश भी दिया जा रहा है।

फेक है मैसेज

दरअसल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फ़र्ज़ी है. PIB फैक्ट में इसे फ़र्ज़ी माना गया है. यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने भी ऐसी कोई स्कीम को लेकर बात नहीं की है.  

Tags:    

Similar News