Free Recharge Tricks: 3 महीने का रिचार्ज फ्री दे रही है टेलीकॉम कंपनी ? जानें पूरी सच्चाई

मोबाइल कंपनियों की तरफ से 3 महीने का रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है ?

Update: 2024-11-01 06:12 GMT

Free Recharge Tricks 2024, Free Recharge Tricks for Jio, Free Recharge Tricks Vi, Free recharge tricks app, Recharge free Loot link, Paytm free recharge tricks, Unlimited Loot Tricks, Earning Tricks App: मोबाइल कंपनियों की तरफ से 3 महीने का रिचार्ज फ्री दिया जा रहा है ? ऐसा हम इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि मोबाइल कंपनियां इसे फ्री दे रही हैं, लेकिन अब सरकार की तरफ से भी इस पर सफाई दी गई है और यूजर्स को बताया गया है कि आखिर इस मैसेज की सच्चाई क्या है और आपको इस पर विश्वास करना चाहिए या नहीं.. तो चलिये हम भी इसके बारे में आपको बताते हैं-

PIB Fact Check की तरफ से इसकी जानकारी शेयर की गई है। साथ ही उन्होंने बताया है कि ये पूरी तरह फेक मैसेज है और कई लोगों के साथ धोखाधड़ी भी हो चुकी है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है। PIB ने अपने ट्वीट में लिखा, 'TRAI के नाम पर ये मैसेज वायरल हो रहा है। ये पूरी तरह फेक मैसेज है। इसलिए आपको सतर्क रहने की जरूरत है।' दरअसल इस मैसेज के साथ यूजर्स को एक लिंक दिया जाता है और इस पर क्लिक करते ही ये दूसरी जगह ले जाता है। यही वजह है कि ये पूरी तरह फेक मैसेज है।

कैसे करें शिकायत ?

-अगर आप भी इसके बारे में शिकायत करना चाहते हैं तो आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं है।

-आपको इसी में शिकायत करने की जानकारी भी मिल जाएगी।

-WhatsApp की मदद से आप +91879971159 पर मैसेज करके शिकायत कर सकते हैं।

-इसके अलावा factcheck@pib.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं।

- @PIBfactcheck की मदद से भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

-ये लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। ऐसे में आपको भी इसकी जानकारी रखनी चाहिए।

Tags:    

Similar News