Free Recharge Jio Spin Online: बड़ा ऐलान! Jio फ्री दे रहा है 2 महीने का रिचार्ज प्लान, इन यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले
Free Recharge Jio Spin Online, Free Recharge Jio Spin Online Hindi, Free Recharge Jio Spin Online English, Free Recharge Jio Spin Online 2024: रिलायंस जियो देश में टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है।;
Free recharge jio spin online 2024, free 28 days recharge jio, free recharge jio 1gb, jio free recharge 2024: रिलायंस जियो देश में टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। जियो के पास इस समय सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए ऑफर्स पेश करती रहती है। जियो अब अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर्स लेकर आई है जिसे जानकार आप झूम उठेंगे। सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करने के बाद अप कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 2 महीने का रिचार्ज प्लान फ्री दे रहा है।
आपको बता दें कि जियो प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड, एयर फाइबर जैसे अलग अलग सेगमेंट में कई सारी कैटेगरी बना रखी है। जियो ने प्रीपेड सेगमेंट में मौजूद Jio Bharat Phone के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। यानी अगर आप फ्री में दो महीने का रिचार्ज प्लान लेना चाहते हैं तो आपके जियो भारत फोन होना जरूरी है।
इन लोगों को फ्री मिलेगा रिचार्ज प्लान free recharge jio spin online for 1 month,free recharge jio app download, free recharge airtel
बता दें कि अगर आपके पास JioBharat 4G फोन है और आप अपने नंबर पर 234 रुपये वाला नया 2 महीने का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 2 महीने का फ्री प्लान मिलेगा। हालांकि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने JioBharat फोन 1 अप्रैल या फिर इसके बाद खरीदा होगा।
दूसरे नेटवर्क वाले ऐसे उठाएं फायदा
रिलायंस जियो की तरफ से पेश किए गए इस लेटेस्ट ऑफर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह उन यूजर्स को भी मिलेगा जो दूसरे नंबर का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और जियो इसे पोर्ट कराते हैं। कंपनी जियो भारत 4G फोन वाले यूजर्स को 234 रुपये के रिचार्ज में 2 महीने के लिए डेली 0.5GB डेटा ऑफर करती है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो ध्यान रहे कि रिचार्ज कराने के करीब 15 दिन बाद दो महीने की अतिरिक्ट वैलिडिटी आपके नंबर पर एक्टिव कर दी जाएगी।