Free Recharge Jio For 1 Month: मुकेश अम्बानी ने दिया 44 करोड़ जियो ग्राहकों को दिया धमाकेदार गिफ्ट, 1 महीने के लिए फ्री मिलेगा सबकुछ..जानिए पूरा ऑफर्स
Jio Free Recharge For 1 Month, Jio Recharge Plan, Reliance Jio OTT offers, Jio Recharge Cashback Offers: JIO कंपनी अपने यूजर्स को लेकर बड़ा ऐलान मुकेश अम्बानी के द्वारा किया गया है.;
Jio Free Recharge For 1 Month, Jio Recharge Plan, Reliance Jio OTT offers, Jio Recharge Cashback Offers: JIO कंपनी अपने यूजर्स को लेकर बड़ा ऐलान मुकेश अम्बानी के द्वारा किया गया है. जियो के प्लान्स में 6 महीने और 3 महीने वाले प्लान की तुलना में ज्यादा फायदें मिलते हैं. इसके अलावा इन प्लान्स की कीमत भी काफी कम होती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जिसके रिचार्ज पर आपको एक महीने का मुफ्त रिचार्ज दिया जाता है. यानी अब आपको एक्स्ट्रा 1 महीने का रिचार्ज मुफ्त मिल रहा है. आपको बता दें कि ये जियो का एक एनुअल रिचार्ज प्लान है. इसकी कीमत सिर्फ 2,879 रुपये है.
JIO 2879 Plan 1 Month Free Recharge, Jio Free Recharge For 1 Month 2024, Free Recharge Jio Spin Online, Jio Free Recharge Code
Jio के इस प्लान में 365 डेज की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मुफ्त मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है.
इसके साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Clout के सब्सक्रिप्शन एक्सेस मुफ्त मिलता है.
जियो के 2879 रुपये के रिचार्ज प्लान के सारे फायदे इसके 719 रुपये वाले जियो प्लान में भी मिलते हैं लेकिन कंपनी के 719 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी केवल 84 दिनों की होती है.
ऐसे में अगर यूजर 719 रुपये वाले प्लान को चार बार रिचार्ज कराएंगे तो इसका टोटल अमाउंट 2876 रुपये होता है.
इसके बाद आपको टोटल 336 डेज की वैलिडिटी मिलेगी. जबकि इसके 2879 रुपये वाले प्लान में आपको पूरे एक साल मतलब 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
इस हिसाब से यूजर्स JIO के 719 प्लान में कुल 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी का फायदा उठा सकते है.
ऐसे मिलेगा एक महीने का मुफ्त रिचार्ज Jio 2879 Plan Details, Jio Recharge, Jio Recharge Plan, Jio 1 Year Plan 1,299, Free Recharge Jio For 1 Year, Jio Free Data
29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी के बैनिफिट का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को ज्यादा कुछ नहीं करना है. आपको बता दें कि अगर आप 2,976 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको सिर्फ 3 रुपये ज्यादा देने होंगे.ऐसे में आपको एक महीने का रिचार्ज प्लान मुफ्त मिलेगा. इस प्लान के लेने के बाद आप खुलकर बिना किसी टेंशन के फ्री डेटा और वॉयस कॉलिंग का फायदा उठा सकते हैं.