Free Recharge Jio For 1 Month: 44 अरोड Jio यूजर्स को मिल रहा एक माह का मुफ्त रिचार्ज! Data और Calling सब फ्री, ऐसे उठाएं फायदा
जियो, एयरटेल और वोडाफोन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है.;
Free Recharge Jio For 1 Month, Free Recharge Jio For 1 Month Hindi, Jio Ka Free Recharge, Free recharge jio for 1 month 2024, Jio free recharge 2024: जियो, एयरटेल और वोडाफोन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी है. अब लोगो को कंपनियो के प्लान्स के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। लगभग 1 साल पहले रिलायंस जियो की ओर से एक बेहद फायदेमंद रिचार्ज प्लान पेश किया जाता है। जिसमें आपको एक माह के लिए फ्री डेटा और कॉलिंग दी जा रही है।
जियो 2879 के रिचार्ज पर एक माह का मुफ्त रिचार्ज Free 28 days recharge Jio, Free recharge Jio 1GB, Free recharge Jio app download
इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इस रिचार्ज प्लान में डेली 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में डेली 100SMS की भी सुविधा मिलती है। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउट का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
यह सारे बेनिफिट्स 719 रुपये वाले जियो प्लान में ऑफर किये जाते हैं। लेकिन जियो के 719 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। अगर आप 719 वाले रिचार्ज प्लान को चार बार रिचार्ज कराएंगे,तो कुल 2876 रुपये देने होंगे। इस तरह आपको कुल 336 दिनों की वैधता मिलेगी। जबकि 2879 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में आपको पूरे एक साल यानी 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इस तरह आपको जियो के 719 प्लान में आपको कुल 29 दिनों की ज्यादा वैधता मिलेगी।
कैसे मिलेगा एक माह का फ्री रिचार्ज Jio free recharge code today, Free Recharge Jio spin online for 1 year, Jio recharge free
अगर आप 2976 रुपये वाला रिचार्ज कराते हैं, तो आपको 3 रुपये ज्यादा देने होंगे। लेकिन आपको एक माह का रिचार्ज प्लान फ्री मिलेगा। इस दौरान आप जमकर डेटा और कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।