Free Recharge Jio: जियो के करोड़ो ग्राहकों के लिए आई गजब की ट्रिक, 234 रुपये वाला2 महीने का रिचार्ज प्लान लेते ही कंपनी की तरफ से मिलेगा 2 महीने का फ्री प्लान...

रिलायंस जियो देश में टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। जियो के पास इस समय सबसे ज्यादा ग्राहक हैं।;

Update: 2024-07-27 05:37 GMT

Free Recharge Jio, Free recharge jio app, Free recharge jio kaise kare, Free recharge Jio spin online, Jio free recharge code, Free recharge Jio 2024, Free recharge Jio for 1 month: रिलायंस जियो देश में टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। जियो के पास इस समय सबसे ज्यादा ग्राहक हैं। अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी समय-समय पर नए ऑफर्स पेश करती रहती है। जियो अब अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर्स लेकर आई है जिसे जानकार आप झूम उठेंगे। सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करने के बाद अप कंपनी अपने करोड़ों यूजर्स को 2 महीने का रिचार्ज प्लान फ्री दे रहा है।

आपको बता दें कि जियो प्रीपेड, पोस्टपेड, ब्रॉडबैंड, एयर फाइबर जैसे अलग अलग सेगमेंट में कई सारी कैटेगरी बना रखी है। जियो ने प्रीपेड सेगमेंट में मौजूद Jio Bharat Phone के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। यानी अगर आप फ्री में दो महीने का रिचार्ज प्लान लेना चाहते हैं तो आपके जियो भारत फोन होना जरूरी है।

इन लोगों को फ्री मिलेगा रिचार्ज प्लान Jio free recharge for 1 year, Free recharge Jio website, Jio Me Free Recharge Kaise Kare, फ्री रिचार्ज Jio App, जिओ फ्री रिचार्ज ऑनलाइन, Jio फ्री रिचार्ज कोड, Jio free recharge for 1 year

बता दें कि अगर आपके पास JioBharat 4G फोन है और आप अपने नंबर पर 234 रुपये वाला नया 2 महीने का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 2 महीने का फ्री प्लान मिलेगा। हालांकि यह ऑफर सिर्फ उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने JioBharat फोन 1 अप्रैल या फिर इसके बाद खरीदा होगा।

दूसरे नेटवर्क वाले ऐसे उठाएं फायदा Free recharge Jio spin online, How to do free recharge in Jio, Free recharge Jio for 1 month, Jio Free recharge kaise kare 2024

रिलायंस जियो की तरफ से पेश किए गए इस लेटेस्ट ऑफर की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह उन यूजर्स को भी मिलेगा जो दूसरे नंबर का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और जियो इसे पोर्ट कराते हैं। कंपनी जियो भारत 4G फोन वाले यूजर्स को 234 रुपये के रिचार्ज में 2 महीने के लिए डेली 0.5GB डेटा ऑफर करती है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो ध्यान रहे कि रिचार्ज कराने के करीब 15 दिन बाद दो महीने की अतिरिक्ट वैलिडिटी आपके नंबर पर एक्टिव कर दी जाएगी। 

Tags:    

Similar News