मात्र 400 रुपये में लें AC का मजा, डालना होगा मात्र 1 गिलास पानी

अब आप कम बजट में अपने घर AC ला सकते है.;

facebook
Update: 2022-03-10 05:45 GMT
मात्र 400 रुपये में लें AC का मजा, डालना होगा मात्र 1 गिलास पानी
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. गर्मी अब आ चुकी है. होली के बाद तेजी से गर्मी पड़ने की पूरी संभावना है. कई लोगो के घर में इतना ज्यादा गर्मी पड़ती है की AC और कूलर कमा ही नहीं करता है. यदि आपके पास बजट बहुत कम है और आप चाहते है की आपके घर में AC जैसे हवा मिले. तो आज हम आपको ऐसी ही एक चीज़ के बारे में बताने जा रहे है. आपको बता दे की मार्केट में एक शानदार AC आया है. जो काफी छोटे आकार में है. इसे मिनी AC का नाम दिया जा रहा है. जो मिंटो में आपके कमरे को कूल कर देगा. चलते जानते है इस AC के बारे में....

Portable Mini AC

यदि आप ऑफिस या किसी काम में व्यस्त हो तो AC आपके लिए बेहद शानदार है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते है. इसकी कीमत कीमत 400 से 2 हजार रुपये तक है. 

ऐसे करेगा काम 

इस के लिए आपको ड्राय आइस या फिर पानी का इस्तेमाल करना होगा. इसके जरिए ही यह कूलिंग देगा. इसको चलाना काफी आसान होगा और यह ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं करता है. टेबल पर काम करने वालों के लिए यह डिवाइस काफी शानदार साबित होगी. 

Tags:    

Similar News