Elon Musk लेकर आ रहे हैं TruthGPT! ChatGPT और Bard को टक्कर देंगे
Elon Musk is bringing TruthGPT : अरबपति एलन मस्क अब अपना खुद का AI प्लेटफार्म TruthGPT लॉन्च करने वाले हैं;
What Is TruthGPT: अरबपति Elon Musk Google के Bard और ChatGPT को टक्कर देने के लिए अपना खुद का AI प्लेटफार्म लॉन्च करने वाले हैं. Elon Musk के AI Platform का नाम TruthGPT है. FOX न्यूज़ को इंटरव्यू देते हुए मस्क ने कहा- OpenAI पर AI को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी गई है. और मैं इसकी आलोचना करना हूं. OpenAI सिर्फ मुनाफे के लिए एक क्लोज्ड सोर्स वाला प्लेटफार्म है. मस्क ने गूगल के फाउंडर लेरी पेज पर भी AI को गंभीरता से ना लेने का आरोप लगाया
क्या है TruthGPT
एलन मस्क ने कहा- मैं कुछ ऐसा करने जा रहा हूं जिसे मैं TruthGPT या मैक्सिमम ट्रुथ सर्च करने वाला कहता हूं. ये यूनिवर्स के नेचर को समझने की कोशिश करेगा। TruthGPT से इंसान को किसी तरह का कोई खतरा नहीं होगा। लॉन्च के बाद TruthGPT Google और OpenAI प्लेटफार्म के अलावा एक नया ऑप्शन देगा
इंसानों के लिए खतरनाक है AI
एलन मस्क मानते हैं कि आर्टिफिशियल इंटलीजेंस इंसानों के लिए घातक हो सकती है. यह सिविलाइजेशन को खत्म करने की क्षमता रखती है. AI किसी खराब डिजाइन और ख़राब प्रोडक्शन से भी ज़्यादा खतरनाक है.
एलन मस्क ने OpenAI क्यों छोड़ा
Why Elon Musk Left OpenAI: मस्क OpenAI के फाउंडर्स में से एक थे. जिसकी स्थापना 2015 में हुई थी. लेकिन 2018 में उन्होंने अपने स्टेक के साथ कंपनी को छोड़ दिया था. मस्क ने बताया कि Tesla और SpaceX पर फोकस करने के लिए उन्हें OpenAI छोड़ना पड़ा और वह टीम की कुछ बातों से सहमत नहीं थे
गूगल को Bing रिप्लेस कर देगा
OpenAI के प्रोडक्ट ChatGPT पर Microsoft ने 82 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया है. साथ ही अपने सर्च इंजन Bing को भी ChatGPT में इनबिल्ट कर दिया है. ऐसे में इंटरनेट की दुनिया पर राज करने वाला Google खतरे में हैं. ChatGPT के आने के बाद गूगल की धाक कमजोर पड़ने लगी है.