भूलकर भी फोन पर न करवाएं सिम को 5G अपग्रेड, नहीं तो हो जायेंगे कंगाल, जानें पूरा Scam
5G Sim Upgrade Scam : देशभर में इन दिनों 4 जी सिम को 5जी नेटवर्क में अपग्रेड करने के नाम पर लोगों के खाते खाली किये जा रहें हैं।
5G Sim Upgrade Scam : इण्डिया में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है. 5G सर्विस की शुरुआत के बाद से ही लोगों को अपनी Sim को 5जी नेटवर्क में स्विच करने की भारी उत्सुकता है, और इसी के चलते वे फ्रॉड का शिकार हो रहें हैं। जिसमें 5G Network को Upgrade करने के नाम पर लोगों की कमाई को उनके खाते से मिनटों में गायब कर रहें हैं। लोग 5G Sim Upgrade Fraud का शिकार कैसे हो रहें हैं? और अपने अकॉउंट के सुरक्षा कैसे कर सकते हैं? या कहें की 5G Sim Upgrade Scam से कैसे बचें। आपको सारी जानकारी देने वाले हैं।
4G to 5G SIM Upgrade Scam?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जियो और एयरटेल ने घोषणा की है कि 5G चलाने के लिए नई सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी और 4जी सिम पर ही उन्हें 5 सर्विस का लाभ मिल सकेगा। जिसका स्कैमर्स जमकर फायदा उठा रहें हैं। वे यूजर्स को सीधे कॉल करके उनसे उनकी सिम जानकारी लेते हैं, और उसके बाद पैसे भी मांगते हैं।
5G SIM Upgrade Fraud कैसे होता है?
लोगों को अपने जाल में फ़सानें के लिए स्कैमर्स यूजर्स को मैसेज भेजते हैं, जिसमें की एक लिंक होता है। लिंक पर आपसे जानकारी मांगी जाती है, और जरुरी जानकारी को भरने के बाद सारी जानकारी लिंक भेजने वाले के पास चली जाती है। और आपके खाते से पैसे चले जाते हैं।
How To Save Yourself From 5G SIM Fraud?
1.अपने खाते से सम्बंधित जानकारी कभी भी किसी से शेयर न करें।
2. अपने फ़ोन पर आये ओटीपी को किसी से शेयर न करें।
3. सामने वाला व्यक्ति आपका OTP देखने के लिए आपको ज़ूम मीटिंग पर बुलाता है, तो भूलकर भी ज्वाइन न करें।
4. 4जी सिम से 5जी सिम अपग्रेड के फ्रॉड से बचें। आपका 4जी सिम डिफ़ॉल्ट रूप से आपको 5G सर्विस प्रोवाइड करेगा।