Diwali Sale: iPhone 12 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, जल्दी करे

iPhone 12 में लगभग 12 हजार रूपए से ज्यादा की छूट मिल रही है.;

Update: 2021-10-29 04:57 GMT

आईफोन 12 

Flipkart Big Diwali Sale: इन दिनों त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. इस बीच फ्लिपकार्ट (Flipkart) से लेकर ऐमज़ॉन तक भारी डिस्काउंट में मोबाइल फ़ोन दे रहे है. दिवाली सेल (Big Diwali Sale) शुरू हो चुकी है और iPhone 12 ने मार्केट में धूम मचाना शुरू कर दिया है. मार्किट में iPhone 12 53,999 रुपये में मिल रह है. लेकिन फ्लिपकार्ट में चल रहे भारी छूट के चलते ये फ़ोन  49,999 रुपये में मिल रहा है. 

कम हुई कीमत

हाल ही में आईफोन 13 (iPhone 13) को लांच किया गया है.एप्पल स्टोर (Apple) पर इसे 65,900 रुपये में खरीदा जा रहा है. आईफोन 12 (iPhone 12) को फ्लिपकार्ट करीब 12,000 रुपये से भी कम में बेच रहा है.

4 हजार रुपये की अतिरिक्त छूट

इस फ़ोन को खरीदने के लिए यदि आपके पास SBI कार्ड है, तो आपको 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी. छूट के बाद, iPhone 12 64GB की प्रभावी कीमत 49,999 रुपये हो जाती है, 

Flipkart App पर मिलेगी भारी छूट 

जानकारी के मुताबिक यदि आप फ्लिपकार्ट ऐप का इस्तेमाल कर रहे है तो ये फ़ोन में आपको iPhone 12 भारी छूत नजर आएगी. 1,250 रुपये की दो छूट और 1,500 रुपये की एक छूट है, जिससे आपको कुल 4,000 रुपये का लाभ मिलता है.


Tags:    

Similar News