Diwali Offer Mobile 2021: मात्र 101 रुपये में घर ले जाएं मनचाहा स्मार्टफोन, जानिए कैसे?

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है.;

Update: 2021-10-30 05:13 GMT

vivo x70 pro

Diwali Offer Mobile 2021: इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है. और स्मार्टफोन से लेकर इलेक्ट्रानिक के सभी आइटमों में भारी छूट चल रही है. ऑफर की हो रही बरसात में आपको भी भीगना चाहिए. बता दे की हाल ही में दिवाली के अवसर पर चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. जानकारी के मुताबिक वीवो स्मार्टफोन को महज 101 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है. जी हाँ 101 देकर में आप वीवो का कोई भी स्मार्टफोन(*) ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए क़िस्त देना होगा. बाकि ये फ़ोन आप 101 रुपये देकर घर ले जा सकते है. नी

वीवो ने ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया की यदि कोई  ग्राहक वीवो X70 सीरीज, V21 सीरीज, Y73, Y33s के साथ 15,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाला कोई स्मार्टफोन बजाज फाइनेंस के जरिए खरीदते हैं, तो उन्हें महज 101 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा. यानी ग्राहक मात्र 101 रुपए देकर नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

इतना ही नहीं सिटी बैंक, ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10% का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा जेस्ट मनी EMI के जरिए एक साल की एक्सटेंड वारंटी मिलेगी.

Vivo X70 Pro की ये है कीमत 

8GB रैम के साथ इस फ़ोन में 128GB स्टोरेज है. वही इस फ़ोन की कीमत 46,990 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,990 रुपये है. टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है, इसकी कीमत 52,990 रुपये है.


Tags:    

Similar News