D2H In Smartphone: मोबाइल में बिना इंटरनेट के देख सकते हैं Live TV और OTT Content!

How To Watch Live TV in mobile without internet, How To Watch OTT Content in mobile without internet: फोन में बिना इंटेरेट के OTT और Live TV देखना D2M Technology का चमत्कार है;

Update: 2023-08-07 08:37 GMT

What Is D2M: जिस तरह आप अपने TV में बिना इंटरनेट के Live TV चैनलों को देखते हैं ठीक वैसे ही अब बिना इंटरनेट के अपने स्मार्टफोन में भी Live TV और OTT Content देख सकते हैं. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर बिना इंटरनेट के मोबाइल में Live Shows और OTT कैसे चल सकता है? बिलकुल चल सकता है और ये सब पॉसिबल होगा D2M Technology की मदद से.

जैसे TV के लिए हम D2H का इस्तेमाल करते हैं वैसे स्मार्टफोन के लिए अब D2M की मदद ली जाएगी। इसके लिए केंद्रीय दूरसंचार विभाग, सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय और IITटेक्नोलॉजी की व्यवहारिकता पर दूरसंचार ऑपरेटरों से बातचीत करेगी। 

D2M कैसे काम करता है 

मान लीजिये की यह ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्ट का मिक्सचर है, जिस तरह आप बिना इंटरनेट के मोबाइल में Radio सुन सकते हैं ठीक वैसे ही बिना इंटरनेट के Live TV और OTT स्ट्रीम कर सकते हैं. ऐसा फोन में लगे रिसीवर के रेडिओ फ्रीक्वेंसी कैच करने से होगा। इसके लिए खास 526-582 मेगाहर्ट्स बैंड का प्रयोग किया जा रहा है. इसी बैंड का इस्तेमाल TV में होता है 

D2M से क्या फायदा होगा 

D2M को लाने का मुख्य मकसद ऑनलाइन एजुकेशन और जागरूकता है, जो लोग इंटरनेट ना हो पाने की वजह से शिक्षा की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं, उन्हें ऑनलाइन एजुकेशन के लिए इंटरनेट डेटा पर खर्च नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा रेडियो, एजुकेशनल कंटेंट, इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम, आपदा से जुड़ी सूचनाएं, वीडियो के अलावा डेटा से चलने वाले ऐप की सुविधा दे पाएंगे। 

इन्हे नुकसान होगा 

D2M मोबाइल सेक्टर में क्रांति ला सकता है और जहां क्रांति होती है वहां विरोध भी होता है. जब D2M से आप इंटरनेट के बिना की OTT और लाइव टीवी देख सकेंगे तो टेलीकॉम कंपनियों के डेटा रेवेन्यू पर भी प्रभाव पड़ेगा। फिर लोगों का कम इंटरनेट डेटा में भी काम बन जाएगा। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियां इस टेक्नोलॉजी का विरोध जरूर करेंगीं 


Tags:    

Similar News