Credit Card Mistakes To Avoid: क्रेडिट कार्ड के उपयोग में भारी चपत लगाएंगी ये गलतियां

Credit Card Mistakes To Avoid: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जिस तरह से किया जाता है उससे सिबिल स्कोर (Cibil Score) बहुत ज्यादा प्रभावित होता है।;

Update: 2022-05-24 06:20 GMT

Credit Card Mistakes To Avoid: आज लगभग कल हर व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होता है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो उसका सही तरीक़े इस्तेमाल नहीं कर पाते। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जिस तरह से किया जाता है उससे सिबिल स्कोर (Cibil Score) बहुत ज्यादा प्रभावित होता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताएंगे जिससे आप अपना सिबिल स्कोर मेंटेन (How To Maintain Cibil score) कर सकते हैं, और परेशानियों से बच सकते हैं;

भुगतान करें टाइम पर (Credit Card Ka Bhugtan samay Par Karne ke benefits)

समय पर पेमेंट ना करने से ना सिर्फ लेट पेमेंट का चार्ज देना पड़ता है, बल्कि आउटस्टैंडिंग ब्याज (Outstanding interest) का भी भुगतान करना पड़ता है, जो 50% तक सालाना हो सकता है, तो इससे बचना बेहद जरूरी है, इसलिए आपको समय पर भुगतान करना चाहिए। अगर आप की स्थिति फुल पेमेंट करने की नहीं है, तो आप मिनिमम आउटस्टैंडिंग जरूर टाइम से क्लियर कर दें। आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर सकते हैं जिससे समय पर भुगतान अपने आप ही हो जाए।

ना करें क्रेडिट लिमिट का पूरा यूज (Kyun Credit Limit ka Pura Use Nahi karna Chahiye)

जितनी क्रेडिट लिमिट (Credit Limit) होती है उसका पूरा यूज़ कभी नहीं करना चाहिए, नहीं तो ये आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) को खराब कर सकता है। उदाहरण के लिए अगर मान लीजिए आपके पास तीन क्रेडिट कार्ड है जिनकी क्रेडिट लिमिट है एक एक लाख रुपए। तो आप तीनों क्रेडिट कार्ड का यूज कर सकते हैं लेकिन एक कार्ड की पूरी क्रेडिट लिमिट ना खर्च करें।

ना निकाले कैश (Credit Card Se Cash Kyun nahin Nikalna chahiye)

क्रेडिट कार्ड से कभी भी कैश (Credit Card Cash) नहीं निकालना चाहिए क्योंकि जिस दिन से आप कैश निकालेंगे उस दिन से ब्याज लगना शुरू हो जाएगा और आपको बहुत ज्यादा पैसा अदा करना पड़ सकता है।

तो अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा रहेगा और आपको भविष्य में परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

Tags:    

Similar News