Cooler Like AC: AC की तरह दिखने वाला यह कूलर AC ही है मतलब अच्छा कूलर, दिवार में टांग सकते हैं
Cooler Like AC: गर्मी का सीजन आने वाला है, ऐसे में जो लोग AC अफोर्ड नहीं कर सकते उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है
Cooler Like AC: बाजर में एक ऐसा कूलर आया है जो बिलकुल AC जैसा दीखता है और कूलिंग भी किसी AC जैसे ही करता है. मस्त बात ये है कि इसे आप अपने घर की दिवार में बिलकुल AC की तरह ही टांग सकते हैं. वैसे AC जैसे दिखने वाले इस कूलर को AC कहा जा सकता है. मतलब अच्छा कूलर (AC)
गर्मी के मौसम में AC की जरूरत वही समझता है जो एयर कंडीशनर खरीदने और इसके बिजली के बिल को अफोर्ड नहीं कर सकता है. बहुत से मिडल क्लास के लोग AC खरीदना तो चाहते हैं लेकिन बिजली बिल चुकाने के मामले में उनकी जेब ठंडी पड़ जाती है, वहीं घर में 4 फुट की जगह घेर लेने वाले डिब्बा कूलर घर की सुंदरता खराब कर देता है.
किस कंपनी का है यह कूलर
AC के जैसे दिखने और काम करने वाले कूलर को Symphony ने बनाया है और इस कूलर का नाम Symphony Cloud है। आप इसे ऑनलाइन बाजार में जाकर खरीद सकते हैं. अब आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे अगर इस कूलर को दिवार में टांगना है तो पानी कैसे भरेंगे? और क्या बार-बार कूलर की बटन चालू करनी पड़ेगी?
Symphony Cloud Personal Cooler with Remote
Symphony Cloud Personal Cooler की केपेसिटी 15 लीटर की है. यह 2000 स्वायर फ़ीट तक कूलिंग देता है. यह थ्री साइड कूलिंग पैड के साथ आता है, भीषण गर्मी में भी यह पूरे कमरे को ठंडा कर देता है. इस कूलर में ह्यूमिडिटी को कम करने के लिए Dehumidifying सिस्टम दिया गया है. और यह कूलर रिमोट से चलता है। इसमें आपको बार-बार पानी भरने की ज़रूरत नहीं होती।
Symphony Cloud Personal Cooler with Remote Price
Symphony Cloud Personal Cooler with Remote की कीमत AC की तुलना में बहुत कम है. इसे आप 15000 रुपए में खरीद सकते हैं. लेकिन फ्लिपकार्ट में यह स्पेशल डिस्काउंट में मिल रहा है जहां इसकी कीमत 12,824 है.