China's Earth 2.0 Mission: पृथ्वी जैसे दूसरे गृह की खोज पर निकला चीन!

China's Earth 2.0 Mission: चीन ने स्पेस टेलेस्कोप से पृथ्वी के सबसे निकटतम ऐसे ग्रह को देखा है जो बिलकुल पृथ्वी जैसा है और जीवन के लिए उपयक्त है

Update: 2022-07-10 13:15 GMT

China's Earth 2.0 Mission: चीन अब पृथ्वी जैसे दूसरे गृह की खोज पर निकल पड़ा है, चाइना स्पेस एजेंसी ने स्पेस टेलेस्कोप से ऐसे ग्रह की पहचान कर ली है जो बिलकुल पृथ्वी की तरह ही है और वहां का वातावरण जीवन के लिए पृथ्वी जैसा ही उपयुक्त है. 

चीन ने Mission Earth 2.0 को शुरू कर दिया है, अब वो ऐसे ग्रह की तलाश करने वाला है जहां का वातावरण इंसानों के रहने लायक हो. फिलाहल हम ऐसे एक ही ग्रह के बारे में जानते हैं जहां जीवन है और वो है पृथ्वी लेकिन हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि इस अनंत ब्रह्माण्ड में हम इंसान अकेले हैं. आसमान में जितने तारे दिखाई देते हैं उससे हज़ारों करोड़ गुना अधिक गैलक्सी हैं जिनमे लाखों करोड़ तारे हैं. हर तारा एक सूरज है और उस सूरज के सैकड़ों ग्रह हैं जिनमे जीवन की अपार संभावनाएं हैं. 

नई पृथ्वी की खोज में जुटा चीन 

China Engaged in Search of New Earth: चाइनीज अकेडमी ऑफ़ साइंस Earth 2.0 मिशन को फंड करेगी, जैसे ही फंड मिल जाएगा, चीन सेटेलाइट का निर्माण शुरू कर देगा, चीन स्पेस एजेंसी का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक नई पृथ्वी की खोज के लिए वह सेटेलाइट लॉन्च कर दी जाए. चीन स्पेस एजेंसी का दावा है कि उसने शक्तिशाली टेलेस्कोप से पृथ्वी के सबसे करीब वाले सौरमंडलों में ऐसे दर्जन भर ग्रहों की पहचान की है जो पृथ्वी जैसे ही हैं. चीन के पास Earth 2.0 को लेकर पर्याप्त डेटा है। 

चीन का अर्थ 2.0 मिशन 

China's Earth 2.0 Mission: चीन को पूरा यकीन है कि उसने पृथ्वी जैसे जीवन के लिए अनुकूल अन्य ग्रहों की पहचान कर ली है, हालांकि NASA ने भी ऐसे 250 ग्रहों की पहचान की है जो पृथ्वी जैसे हैं और NASA यह दावा करता है कि उनमे से 50 गृह ऐसे हैं जहां जीवन है और लोग-जानवर  रहते हैं. लेकिन इन ग्रहों तक किसी भी सेटेलाइट को पहुंचने में हज़ारों साल लग जाएगें। आप इस बात से अंदाजा लगा लीजिये की प्लूटो तक एक सेटेलाइट को पहुंचने में 9 साल का वक़्त लग गया था. 

चीन के Earth 2.0 मिशन के लिए 300 वैज्ञानिकों और स्पेस इंजीनियर की टीम काम पर लगी हुई है, इस मिशन में दुनिया के तमाम एस्ट्रोनॉमर्स भी जुट रहे हैं. 

दूसरी पृथ्वी मिल भी गई तो पहुंच नहीं सकते 

चीन और NASA को अगर दूसरी पृथ्वी जैसा गृह मिल भी जाता है और यह 100% पता भी चल जाता है कि वहां जीवन है फिर भी मनुष्य वहां कभी जा नहीं सकता। इन पृथ्वी जैसे ग्रहों की दूरी हज़ारों प्रकाश वर्ष है. मतलब प्रकाश को पहुंचने में भी हज़ार साल लग जाते हैं. तो एक छोटा सा रॉकेट वहां तक पहुंच पाए यह संभव नहीं है. इसी लिए चीन Earth 2.0 Satellite बना रहा है जिसमे 7 विशाल टेलेस्कोप होंगे जो अंतरिक्ष में 1.2 मिलियन तारों और उनके ग्रहों को ऑब्ज़र्व करेंगे, और  अगर किसी गृह में जीवन मिलता है तो दूसरी दुनिया में रहने वालों से सम्पर्क क

Tags:    

Similar News