Car Safety Device: कार चलाते समय नींद आई तो कान में बजेगा अलार्म, सुरक्षा के लिए बहुत है उपयोगी
Car Safety Device: कई बार यात्रा के दौरान कार चलाने पर नींद आने लगती है, ऐसे में व्यक्ति कई बार हादसे का शिकार हो जाता है।;
Car Driver Anti Sleep Alarm: अगर आप कार चलाते हैं और आपको नींद (Falling Asleep While Driving) आ जाती है। तो यह एक बड़ी समस्या है। कई बार नींद और झपकी की वजह से बड़े-बड़े हादसे हे जाते हैं। लेकिन अब इस समस्या से मुक्ति पाने का समय आ गया है। क्योंकि हमारे वैज्ञानिकों ने एक ऐसी डिवाइस तैयार कर ली है जिससे कार चलाते समय अगर इसका उपयोग किया जाय तो नींद या फिर झपकी आते ही वह कान में बजता है। जिससे आपकी नींद खुल जायेगी और आप सुरक्षित सफर (Safe Driving) कर पायेंगे।
Anti Sleep Alarm Kaise Kaam Karta Hai
एंटी स्लीप मशीन कैसे काम करता है: इस समय आपके दिमाग में एक प्रश्न अवश्य पैदा हो रहा होगा। छोटी सी डिवाइस (Car Driving Device) को कैसे पता चलेगा कि चालक को नींद या फिर झपकी आ रही है या आने वाली है। तो आइये समझे इसकी पूरी क्रियाविधि।
बताया गया है कि इस डिवाइस (Anti Sleep Device) को चालक अपने कान के पीछे लगाता है। इसमें एक स्विच लगी होती है जिसे वाहन चलाते समय आन करें। अब जैसे ही चालक का सिर झुकता है इस डिवाइस से आवाज आयेगी। यह प्रक्रिया कई बार होती है। ऐसे में चालक की बार-बार नींद टूट जाती है।
Anti Sleep Alarm Kaise Order Karen
एंटी स्लीप मशीन कैसे आर्डर करें: जानकारी के अनुसार बहुत ही कम दाम में और आनलाइन माध्यम से इस मशीन को मंगाया जा सकता है। इस मशीन का नाम 'एंटी स्लीप अलार्म' (Anti Sleep Alarm) है। इसे वाहन चलाते समय चालक को अपने कानों में लगाना होता है।
बताया गया है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर जैसे Amazon और Flipkart में यह डिवाइस मिल रही है। इस डिवाइस को लगाने के बाद जैसे ही चालक को नींद आयेगी उसे अलर्ट करती है। इस समय टूल की कीमत महज 499 रुपये है। जिसे ऑनलाइन आर्डर कर मंगाया जा सकता है।