4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन को मात्र 7249 रूपए में खरीदें, बिना किसी ऑफर के

Flipkart Smartphone Discount Offer : फ्लिपकार्ट पर MOTOROLA e40 स्मार्टफोन पर गजब ऑफर दिया जा रहा है।

Update: 2022-12-16 10:40 GMT

Flipkart Smartphone Discount Offer : फ्लिपकार्ट पर MOTOROLA e40 स्मार्टफोन पर गजब ऑफर दिया जा रहा है। खैर यह स्मार्टफोन जिन फीचर्स के साथ आता है, वे लगभग 12 से 15 हजार रूपए के स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। फ़िलहाल फ्लिपकार्ट पर MOTOROLA e40 जिसकी असल कीमत 10,999 रूपए है इसे आप Flipkart Offer के तहत काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। और खास बात यह है की आपको इसमें एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं। 

Flipkart Smartphone Discount Offer 

फ्लिपकार्ट पर मोटोरोला e40 स्मार्टफोन जिसकी असल कीमत 10,999 रूपए है उसे 3000 रूपए के डिस्काउंट के साथ मात्र 7,999 रूपए पर लिस्ट किया गया है। यानी की आप इसे सीधे इस कीमत पर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 

Flipkart Smartphone Bank Credit Card Discount Offer

अगर आपके पास कोटक बैंक या फिर SBI का क्रेडिट कार्ड है तो आपको इसपर 750 रूपए की अतिरिक्त छूट मिल जाती है। 

Flipkart Smartphone Exchange Offer 

अगर आपके पास कोई बदलने योग्य स्मार्टफोन हो तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत ₹7,450 रूपए तक का बोनस प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको इसमें पूरा बोनस नहीं भी मिलता है तो आप सभी ऑफर्स को मिलाकर इसे 1000 रूपए से लेकर बिना कोई पैसे दिए इसे खरीदने का मौका पा सकते हैं। 

MOTOROLA e40 Specification

6.5 इंच की HD प्लस डिस्प्ले के साथ में 48MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप और फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सल का कैमेरा मिलता है। मल्टीटास्किंग के लिए स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। 5000mah की लॉन्गलास्टिंग बैटरी के साथ में आता है। परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में UNISOC T700 चिपसेट मिलता है। 

Tags:    

Similar News