22,000 का फोन 849 रूपए में खरीदें पावरफुल कैमेरा और गेमिंग स्मार्टफोन

Flipkart Smartphone Offers : फ्लिपकार्ट आपको 22 हजार रूपए की कीमत वाले स्मार्टफोन को मात्र 849 रूपए में खरीदने का मौका दे रहा है।;

Update: 2022-10-29 09:12 GMT

Flipkart Motorola Smartphone Offer : मोटोरोला का जबरजस्त स्मार्टफोन एक बार फिर सेल में बिक रहा है, जिसका नाम है Motorola G60 जिसपर धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। और इस डील (Flipkart Smartphone Offers) का लाभ उठाकर आप काफी सारे पैसे बचा सकते हैं। क्योंकि आप इस स्मार्टफोन में बढियां गेमिंग के साथ अच्छी तस्वीरें भी क्लिक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस Offer का फायदा आपको कैसे मिलेगा। 

फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन ऑफर (Motorola G60 Flipkart Offer)

Motorola G60 Flipkart Offer : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट में 14999 की कीमत पर लिस्ट किया गया है (Motorola G60 Price), जो की ओरिजिनल प्राइज से 7 हजार रूपए कम में मिल रहा है। 

Motorola G60 Flipkart Exchange Offer : कस्टमर्स को इस स्मार्टफोन डिस्काउंट के आलावा भी कम्पनी एक्सचेंज ऑफर के तहत 14150 रूपए की छूट दे रही है। अगर दोनों ऑफर्स को जोड़ दिया जाता है, तो मिलने वाली यह छूट 21 हजार रूपए से अधिक की छूट मिल जाती है, जो की धमाकेदार डील है। 

Motorola G60 Specifications In Hindi : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.8 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 20w के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ और रेजोल्यूशन 1080x2460 पिक्सल है। Qualcomm Snapdragon 732G चिपसेट दिया गया व 6GB+128GB और 4GB+128GB की रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर आधारित है। 108 MP का में रीयर कैमेरा और 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमेरा मिल जाता है. 

Tags:    

Similar News