BSNL का जबरदस्त OFFER, फ्री में मिल रही 4G SIM, 31 मार्च से पहले उठाएं फायदा
31 मार्च 2022 तक BSNL फ्री में 4G सिम कार्ड दे रही है।
31 मार्च 2022 तक सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड फ्री में 4G सिम कार्ड दे रही है। बीएसएनएल में स्विच करने के इच्छुक उपयोगकर्ता केवल प्रीपेड प्लान की रिचार्ज राशि के लिए पेमेंट करके बिना किसी अन्य शुल्क में फ्री में 4G सिम प्राप्त कर सकते हैं। जल्द ही इस ऑफर का लाभ उठाएं क्योंकि बीएसएनएल का यह मुफ्त 4G सिम ऑफर जल्द ही खत्म हो रहा है। बीएसएनएल ने जनवरी 2022 में फ्री 4G सिम कार्ड ऑफर को आगे बढ़ा दिया था। तब 31 मार्च 2022 तक के लिए किया गया था।
4G सिम प्राप्त करने के लिए
अगर आप बीएसएनएल की फ्री 4G सिम प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप बीएसएनएल कस्टमर सर्विस केयर या इसके रिटेल आउटलेट से प्राप्त कर सकते हैं।
ऑफर खत्म होने पर देना होगा चार्ज
बीएसएनएल, नए नंबर लेने वालों को और उपस्थित मोबाइल नंबर को बीएसएनएल में पोर्ट कराने पर 4G सिम कार्ड फ्री दे रही है। आपको केवल रिचार्ज राशि का ही भुगतान करना होगा। ऑफर खत्म होने के बाद आपको सिम के लिए भी चार्ज देना होगा।
आवश्यक दस्तावेज
बीएसएनएल की फ्री 4G सिम प्राप्त करने के लिए आपको पहचान का प्रमाण और स्थाई पता जैसे आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होंगी। इन्हें आपके नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या बीएसएनएल रिटेल दुकान पर सबमिट कराएं।
प्लान की कीमत ₹797
बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। जिसकी कीमत ₹797 है। यह एक प्लान वाउचर है जिसका मुख्य उद्देश्य यूजर्स को लंबी वैलिडिटी देना है। प्लान में मिलने वाले फ्री बेनिफिट केवल पहले 60 दिनों के लिए ही रहेंगे फिर यूजर्स को अपनी इच्छा के अनुसार टॉकटाइम पैक या डाटा पैक का रिचार्ज कराना होगा।
प्लान की वैलिडिटी
बीएसएनएल के ₹797 वाले प्लान में ग्राहकों का मोबाइल 395 दिन तक चलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 395 दिन की होगी। ₹797 वाले प्रीपेड प्लान में पहले 60 दिनों तक 2GB प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। एफयूपी डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड घटकर 80 केबीपीएस हो जाएगी। 60 दिनों के बाद यह सारे प्लान खत्म हो जाएंगे। लेकिन सिम कार्ड एक्टिव रहेगी।