BSNLका सबसे सस्ता प्लान आया मात्र ₹99 में, जल्दी करे
BSNL, ने सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान निकाला जो कि मात्र ₹99 में पूरे 28 दिन 1GB डाटा के साथ उपलब्ध है.;
BSNL जो कि सबसे पुराने कंपनी है। भले ही आज बहुत सारी कंपनियां मार्केट में आ गई है। लेकिन बीएसएनएल सबको पीछे छोड़ दिया था एक समय। जैसे Airtel, Vodafone जैसी कंपनियों से सस्ता प्लान अपने ग्राहकों को दिया है, लोग बीएसएनल को ज्यादा पसंद करते हैं पहले भी और आज भी जी हां, 179 रुपया में 84 दिनो की वैधता के साथ मिलेगा. यह प्लान मौजूदा कंपनियों के प्लान से सस्ता और अच्छा भी है।
BSNL सस्ता प्लान 2022
एक जबरदस्त प्लान में 2GB डाटा मिलेगा साथ वॉइस कॉलिंग दिया गया इसका डाटा 24 दिनों तक उपलब्ध है तथा वॉइस कॉलिंग 84 दिनों के लिए उपलब्ध है
Jio 249रु का प्लान
इसमें हर रोज 1.5 GB डाटा उपलब्ध है इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा तथा 300 SMS दिया जा रहा है यह प्लान आपको ₹249 में उपलब्ध है। ऐ प्लान मात्र 24 दिनों के लिये ही है जोकि बीएसएनएल से काफी ज्यादा महंगा साबित होता है। जो कि बीएसएनएल से काफी महंगा यह भी है
Airtel 139रु का प्लान
इसमें आपको रोज 1 GB डाटा उपलब्ध है इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा 200 SMS उपलब्ध हैं जो कि मात्र 139रु में उपलब्ध है। ऐ प्लान मात्र 24 दिनों के लिए हैं उपलब्ध है। यह भी बीएसएनएल से महंगा ही पड़ता है।