BSNL फ्रीडम ऑफर: 9 रुपये में मिल रहा है कॉल-डेटा-SMS

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:58 GMT

BSNL ने एक नया फ्रीडम ऑफर पेश किया है. इसमें प्रीपेड ग्राहकों को वॉयस और डेटा दोनों के फायदे मिलेंगे. टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 9 रुपये और 29 रुपये के दो नए प्लान पेश किए हैं. ये प्लान्स खासतौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उतारे गए हैं.

9 रुपये वाले फ्रीडम ऑफर- छोटा पैक की बात करें तो BSNL के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), 2GB डेटा और 100 SMS दिए जाएंगे. साथ ही FUP के बाद डेटा की स्पीड 80Kbps हो जाएगी. इस पैक की वैलिडिटी एक दिन की रखी गई है. ग्राहक इस प्लान का फायदा 10 अगस्त से 25 अगस्त के बीच ले सकते हैं.

इसी तरह कंपनी ने 29 रुपये वाला भी एक नया प्लान पेश किया है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली और मुंबई छोड़कर), प्रतिदिन 2GB डेटा और प्रतिदिन 100 SMS दिया जा रहा है. इस प्लान में भी FUP के बाद डेटा की स्पीड 80Kbps हो जाएगी. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है. साथ ही आपको बता दें 25 अगस्त के बाद इस प्लान में 1GB डेटा और पूरी वैलिडिटी के दौरान 300SMS दिया जाएगा.

इसके अलावा BSNL ने हाल ही में एक नया वीकली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान की कीमत 27 रुपये रखी गई है. BSNL की ओर से पेश किया गया ये एंट्री लेवल प्लान 6 अगस्त 2018 से ही रिचार्ज के लिए उपलब्ध है. BSNL के संचालन वाले सभी सर्किलों के ग्राहक इस प्लान का लाभ उठा पाएंगे.

इस नए प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 SMS और पूरी वैलिडिटी के दौरान 1GB डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 7 दिनों की है और इस दौरान ग्राहकों को बिना किसी FUP के ही अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलेंगे. हालांकि मुंबई और दिल्ली सर्किल के लिए ये लागू नहीं होगा.

वॉयस कॉलिंग के अलावा ग्राहकों को 1GB 2G/3G डेटा दिया जाएगा. क्योंकि कंपनी ने देश में अभी भी 4G सेवाएं शुरू नहीं की है. जहां तक SMS की बात है तो पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को केवल 300 SMS ही मिलेगा.

Similar News