BSNL BBNL Merge: बीएसनल को बचाने के लिए सरकार ने दी 1.64 लाख करोड़ की मंजूरी

BSNL BBNL Merge: सरकार BSNL के 4G विस्तार के लिए स्पेक्र्ट्म अलॉट करेगी और कंपनी को 33 हज़ार करोड़ रुपए के कर्ज को चुकता करेगी;

Update: 2022-07-27 14:08 GMT

BSNL BBNL Merge: मोदी सरकार ने सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL को डूबने से बचाने के लिए 1.64 लाख करोड़ के पैकेज को मंजूरी देदी है. सरकार अब BSNL के 4G विस्तार के लिए ना सिर्फ स्पेक्र्ट्म आवंटित करेगी बल्कि बैंकों से लिए 33 हज़ार करोड़ के कर्ज को चुकता करने के लिए बांड जारी करेगी। BSNL के रिवाइवल के लिए टोटल 1,64,156 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके आलावा भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL को भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड BBNL से मर्ज किया जाएगा। 

BSNL BBNL मर्ज के बाद BBNL के 5.67 लाख किलोमीटर का ऑप्टिकल फाइबर पर पूरा नियंत्रण BSNL का होगा। अगले तीन साल में सरकार BSNL का कर्ज चुकाने के लिए 33 हज़ार करोड़ के बांड जारी करेगी इसी के साथ MTNL के लिए भी 2 साल में १७ हज़ार 500 करोड़ के बांड जारी होंगे। 

BSNL 4G अपग्रेड होगा 

BSNL को 1.64 लाख करोड़ के पैकेज की मदद से 4G अपग्रेड करने में बहुत बड़ी मदद मिलेगी। इसी के साथ 29 हज़ार 616 गावों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए काम किया जाएगा। जहां अबतक BSNL नहीं पहुंच पाया है. इसके लिए सरकार 26,316 करोड़ रुपए देगी। 

8 साल बीत गए बीएसएनएल 4G नहीं शुरू कर पाया 

देश जहां 5G के ज़माने में कदम रखने जा रहा है वहीं BSNL भारत में अबतक 4G सर्विस शुरू नहीं कर पाया। ऐसे में बीएसएनएल के कस्ट्मर टूटते गए और कंपनी को साल 2021 तक 7741 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा जो 2022 में और भी ज़्यादा बढ़ गया. बीएसएनएल साल 2010 से घाटे में चल रही है. अब जाकर मोदी सरकार ने डूबती हुई सरकारी टेलिकॉम संस्था को बचाने की कोशिश की है। 

Tags:    

Similar News