AMOLED डिस्प्ले और स्टाइलिश डिजाइन के साथ लांच हुई Boult Rover, कीमत और फीचर्स जानें
Boult Rover Specifications : बोल्ट कम्पनी ने अपनी स्टाइलिश डिजाइन वाली स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है।
Boult Rover Specifications : भारतीय मूल की इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी बोल्ट ने अपनी स्टाइलिश डिजाइन वाली स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है। इस स्मार्टवॉच (Smartwatch) का नाम बोल्ट रोवर Boult Rover है. बोल्ट एक भारतीय ब्रांड है जो की अपनी इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाने के लिए जाना जाता है। साथ ही इनके प्रोडक्ट की कीमत चाइनीज प्रोडक्ट के बराबर ही होती है। यह दो वेरिएंट में आता है स्विच और फ्लिप में। वहीं कम्पनी के दावे के अनुसार Boult Rover में 10 दिनों का बैटरी बैकअप मिलता है। तो आइये जानते हैं Boult Rover के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में।
Boult Rover Specifications And Features
Boult Rover Build
बात करें इस स्मार्टवॉच की बिल्ड की तो यह जिंक अलॉय बिल्ड के साथ में आता है।
Boult Rover Display
1.3 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। मतलब इसकी ब्राइटनेस काफी ज्यादा होने वाली है।
Boult Rover Buttons
फिजिकल बटन का सपोर्ट मिलता है। ब्लूटूथ कॉलिंग के सपोर्ट के साथ में आती है। इनबिल्ट स्पीकर और माइक मिलता है।
Boult Rover Battery Life
कम्पनी के दावे के अनुसार 10 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करती है।
Boult Rover Features
बोल्ट रोवर आईपी68 के रेटिंग के साथ में आता है मतलब यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेन्स है। कई सारे मोड्स मिल जाते हैं, हेल्थ ट्रैकिंग और हार्ट रेट सेंसर और पीरियड ट्रैकर जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Boult Rover Price
बोल्ट रोवर स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 2,999 रूपए है (Boult Rover Smartwatch Price)।