Biggest Diwali Sale Offers : 30,000 रुपए का स्मार्ट TV मिल रहा है मात्र 2,499 रूपए में, ये ऑफर न मिलेगा दोबारा

Smart TV Under 3k : अपनी आंखों और कानों में विश्वास नहीं कर पाएंगे जब जानेंगे की तीस हजार रूपए का स्मार्ट टीवी इस दिवाली आप अपने घर पर 3 हजार रूपए से भी कम कीमत पर ला सकते हैं।;

Update: 2022-10-19 08:01 GMT

Flipkart TV Offers : Flipkart पर Flipkart Diwali Sale शुरू है, जो की दिवाली के एक दिन पहले तक यानि की 23 अक्टूबर तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की इस धमाकेदार सेल (Flipkart Sale) में आप काफी सस्ते में फोन और टीवी और अन्य वस्तुओं की खरीदारी ऑफर्स और डिस्काउंट के माध्यम से काफी सस्ते में कर सकते हैं। आज हम एक ऐसी ही जबरजस्त डील के बारे में आपको बताने जा रहें हैं जहां आपको 30 हजार रूपए की कीमत वाला 42 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र 2,499 रूपए में मिल सकता है। 

Blaupunkt Cybersound 42 Inch TV Price : बात करें इस टीवी की लॉन्चिंग प्राइस की तो इसकी कीमत 30,000 रूपए के करीब है।  

Blaupunkt Cybersound 42 Inch TV Flipkart Discount : फ्लिपकार्ट पर आपको इस टीवी पर सीधे 50 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है, डिस्काउंट के बाद यह आपको मात्र 15,000 रूपए में पड़ेगी। 

Blaupunkt Cybersound 42 Inch TV Bank Offers : इस स्मार्ट टीवी में को खरीदने के लिए अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो आपको 1,500 का डिस्काउंट और मिल जाता है। 

Blaupunkt Cybersound 42 Inch TV Exchange Offers : Blaupunkt के इस TV पर आपको 11,000 रूपए का एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल जाता है, जिसका लाभ आप उठा सकते हैं। 

Blaupunkt Cybersound 42 Inch TV Total Discount : तीनो ऑफर्स को अगर हम जोड़ देते हैं तो इस टीवी पर मिलने वाला टोटल डिस्काउंट आ जाता है। चलिए आप के लिए यह जोड़ भी देते हैं. 

        15000 (50 Percent Flipkart Discount )

      +1500 (SBI Credit Card Discout)

     + 11000 (Exchange Offer) 

Total : 27,500 और टीवी की असल प्राइज 29,000 से इस कीमत को घटाने पर 29,000- 27,500 = 2,499 रूपए में आपको यह मिल सकती है। ऐसा ऑफर आपको शायद और कहीं भी न मिले।  

Tags:    

Similar News